डॉ डी पी शर्मा पीस मैसेंजर अवार्ड से सम्मानित

0
24


डॉ शर्मा इस समय इंटरनेट गवर्नेंस के लिए यूनाइटेड नेशंस के द्वारा स्थापित “इंटरनेट गवर्नेंस फोरम” से भी जुड़े हैं

आई एन वी सी न्यूज़  
नई  दिल्ली ,

पीनांग गांधी आश्रम मलेशिया द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय  एंबेसडर एवं आईएलओ के अंतरराष्ट्रीय सूचना तकनीकी परामर्शक डॉ डी पी शर्मा को ” पीस मैसेंजर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।  

समोना (राजाखेड़ा), धौलपुर निवासी डॉ  शर्मा को यह अवार्ड इंटरनेट के रेगुलेशन एवं गवर्नेंस के साथ साथ साइबर दुनिया में शांति के लिए किए गए अतिथि विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है।

यह पुरस्कार उन्हें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पदम श्री प्रोफेसर रविंद्र सिंह ने कोरोना काल होने के कारण वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया।

 ज्ञात रहे कि डॉ शर्मा इस समय इंटरनेट गवर्नेंस के लिए यूनाइटेड नेशंस के द्वारा स्थापित “इंटरनेट गवर्नेंस फोरम” से भी जुड़े हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेट गवर्नेंस के मिशन डायलाग में सक्रियता से अपना तकनीकी योगदान दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here