लिंग जांच की सूचना देने वालों को दो लाख का ईनाम

0
39

female-foeticide,female-foeआई एन वी सी न्यूज़
रोहतक,

कलानौर स्थित डीएवी स्कूल में आयोजित राह क्लब कलानौर की बैठक मेंं कन्या भ्रूण हत्या रोकने व विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने सहित विभिन्न मामलों में फैसले लिए गए। इस दौरान क्लब के चुनावों के लिए 26 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठक बुलाने का भी निर्णय लिया गया। राह क्लब कलानौर के संरक्षक प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कलानौर व साथ लगते झज्जर के क्षेत्र विशेष में लिंगानुपात की स्थिति सुधारने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर संरक्षक प्रवीन कुमार ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जहां राह क्लब जागरुकता अभियान चलाएगा, वहीं इसे रोकने में मददगार लोगों को दो लाख का नकद ईनाम(कन्या भ्रूण हत्या बारे) भी दिया जाएगा। यह ईनाम हरियाणा सरकार की ओर से घोषित एक लाख की रकम के अलावा दिया जाएगा।
इसके लिए बकायदा राह क्लब कलानौर के सदस्यों की फोन सूची जारी की गई है। जल्द ही यह फोन नंबरों की सूचि विभिन्न स्कूलों व अन्य संस्थानों में चस्पा की जाएगी। इस दौरान राह क्लब के सदस्यों ने कहा कि सरकार व प्रशासन के प्रयासों से कन्या भ्रूण हत्या या बेटियों के साथ पक्षपात के मामलों में जबरदस्त कमी आई है। उसके बावजूद भी बहुत से ऐसे काम अभी बकाया हैं जिन्हें आम जनता के सहयोग से ही मुकाम पर पहुंचाया जा सकता है। इस दौरान नरेन्द्र धवन, श्रवण पाल, अनिल, देव नारंग, विनोद कुमार, रामबीर, सूबेदार जयसिंह,मनोज, किरण, सोनिया, रंजनी, यशपाल, सतीश,मधु, देवकी नंदन,  राकेश, गुलशन जुनेजा, मनोज कुमार सहित राह क्लब के सदस्य व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here