अपनी कुर्बानी देकर सैकड़ों हवाई यात्रियों की जान बचानेवाली नीरजा भनोट को समर्पित पुस्तक टैंपल्स ऑफ द ट्राई-सिटी’ का लोकार्पण

0
32
महेंद्र राठौर,,
आई.एन.वी.सी,,
चड़ीगढ़,,
चंडीगढ़ की मेयर राजबाला मलिक और चंडीगढ़ दूरदर्शन के निदेशक डा. के.के. रत्तू ने श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर-23 चंडीगढ़ में आज आयोजित एक समारोह में एक काफी टेबल बुक ‘टैंपल्स ऑफ द ट्राई-सिटी’ प्रथम चरण पुस्तक का लोकार्पण किया। अनीश भनोट और सुदीप रावत इस पुस्तक के लेखक हैं जिसमें चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के 29 मंदिरों के इतिहास का विस्तार से वर्णन और सेवा के बारे में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर दिवाली के लिए बनाए गए विशेष उपहारों को भी लांच किया गया। समारोह में पार्षद गुरबक्श रावत, सरदारी लाल गो स्वामी, महासचिव, श्री सनातन धर्म महासभा (पंजीकृत) चंडीगढ़, श्री नरेंद्र प्रभाकर, अध्यक्ष श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर-23 और चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के अनेक मंदिरों की प्रबंधक कमेटियों के सदस्य भी मौजूद थे। यह पुस्तक एक बहादुर एयरहोस्टेस नीरजा भनोट को समर्पित की गई है जिसने विमान अपहरण के दौरान सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दी।  अनीश भनोट और सुदीप रावत के अनुसार पिछले एक वर्ष से अधिक समय से चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के विभिन्न मंदिरों के आकर्षित इतिहास और अनुसंधान पर हमने काफी राशि खर्च की है। हमारे सामने उनके इतिहास को प्रस्तुत करने की चुनौती थी ताकि सभी आसानी से इसको पढ़ सकें और मंदिरों द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाए। हमने प्रत्येक मंदिर पर 4 से 6 पृष्ठ समर्पित किए हैं। सभी की प्रस्तुति हमारी टीम द्वारा विशेष रूप से लिए फोटो के साथ की गई है। हमें आशा है कि इस पुस्तक को सभी लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा और लोगों को उपयोगी जानकारी मिलेगी। राजबाला मलिक और डा. के.के. रत्तू ने पुस्तक और लेखकों द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा  करते हुए कहा कि यह पुस्तक न केवल सभी समुदायों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी अपितु इस सुंदर शहर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपयोगी रहेगी। डा. रत्तू ने कहा कि यह जानकारी का एक बड़ा खजाना है और वास्तव में लेखकों और उनकी टीम का एक सराहनीय प्रयास है। श्री सनातन धर्म महासभा के महासचिव सरदारी लाल गोस्वामी ने कहा कि चंडीगढ़ के इतिहास में यह पहला अवसर है कि इस प्रकार के प्रशंसनीय प्रयास किए गए हैं। मैं भगवान से लेखकों के प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं और वे इस प्रकार के अच्छे कार्यों को जारी रखें। इसी प्रकार की अपनी भावना व्यक्त करते हुए री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर-23 चंडीगढ़ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रभाकर ने कहा कि हम सभी समुदाय के लिए यह पुस्तक वास्तव में अमूल्य है और उनकी सफलता की कामना करता हूं। तीन संस्करणों वाली 144 पृष्ठों वाली पुस्तक ‘टैंपल्स ऑफ द ट्राई-सिटी’ प्रथम संस्करण की कीमत 150 रुपये (पेपर बैक संस्करण एक), 650 रुपये (पेपर बैक संस्करण 2) और 950 रुपये (हार्ड बाऊंड) है। दिवाली के लिए विशेष रूप से लेखक 650 रुपये और 950 रुपये की कीमती वाली पुस्तकों पर विशेष दिवाली पैक लेकर आए हैं। दिवाली के लिए बनाए गए विशेष पैक में एक किताब, एक बैटरी द्वारा संचालित किताब पढऩे की लाईट, दृष्टिहीन संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मोमबत्तियों का एक पैक, आरती पर आधारित एक पुस्तक और हार्डबोर्ड पर बनी एक मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के 2ए 3ए साइज के पोस्टर शामिल हैं। पैक में सभी अतिरिक्त चीजें सभी फ्री हैं और किताबों के लिए केवल 650 रुपये और 950 रुपये चुकाने होंगे। लेखकों के अनुसार यह दिवाली के विकल्प में एक बहुत ही आकर्षक उपहार है। उन्होंने कहा कि पुस्तक के द्वितीय संस्करण को भी जल्द जारी कर दिया जाएगा जिसमें चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के अन्य मंदिरों के प्रोफाइल भी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here