विहान ड्रामा वर्क्स’ की श्रंखला ‘पोएटिक्स’ का आयोजन दिल्ली में

0
30
invcnewsआई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली
भोपाल स्थित कला संस्था ‘विहान ड्रामा वर्क्स’ साहित्य आधारित श्रंखला ‘पोएटिक्स’ का आयोजन राजधानी दिल्ली में करने जा रही है. पोएटिक्स का यह सत्र हौज़ खास स्थित कुन्जुम ट्रैवल कैफे में 21 जुलाई को शाम 4:30बजे से होगा जिसमें भारतीय ज्ञानपीठ के निदेशक और ख्यात कवि श्री लीलाधर मंडलोई विशेष रूप से युवा लेखकों से ‘समकालीन कविता : दिशा एवं विचार’ विषय पर चर्चा तथा कविता पाठ करेंगे. जानकारी देते हुए ‘विहान’ के फाउंडर्स सौरभ अनंत, सुदीप सोहनी तथा हेमंत देवलेकर ने बताया कि यह आयोजन इस तरह से अनूठा है कि कविता व् काव्य पाठ को अनौपचारिक तरीके से मित्रों के साथ किया जाए जिसमें मंच और श्रोता के बीच की दूरी न हो और सभी अपनी बात रख सकें. ‘विहान’ इसी तरह से थिएटर के अलावा कई आयोजन कर रहा है जिसमें थिएटर टॉक, थिएट्रिक्स, थ्योरिक्स जैसे आयोजनों में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार शिरकत कर चुके हैं. इस आयोजन में युवा कवि अशोक कुमार पाण्डेय, कुमार अनुपम, प्रोमिला क़ाज़ी, अपर्णा अनेकवर्णा, सोनाली बोस,अमृत सागर, विवेक मिश्र, नित्यानंद गायेन, वंदना ग्रोवर, ममता धवन, वंदना राग, मोहित प्रियदर्शी, नसीम शाह आदि उपस्थित होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here