अमेरिका सैन्य और खुफिया अभियानों के संचालन के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करेगा !

0
24

तालिबान शासित अफगानिस्तान में खुफिया अभियानों के लिए पाकिस्तान अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग पर अमेरिका के साथ एक समझौता कर रहा है. सीएनएन न्यूज ने यह जानकारी दी. लेकिन रिपोर्ट प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने इस संबंध में अपना एक बयान जारी किया और इस खबर का खंडन किया है.पाकिस्तान सरकार के एक प्रवक्ता ने अमेरिका के अफगानिस्तान में सैन्य और खुफिया अभियानों के संचालन के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल के लिए औपचारिक समझौते पर कहा कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हो रही है.

पाकिस्तान ने किया समझौते से इनकार
पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने स्पष्ट करते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है. प्रवक्ता ने हालांकि जोर देकर कहा कि वॉशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए लंबे समय से सहयोग के लिए बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा पर परामर्श करने में लगे हुए हैं. PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here