
सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। अब खबर आ रही है कि सलमान 16 साल बाद ‘नो एंट्री’ का सीक्वल लाने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2005 में रिलीज हुई अनीस बज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि पिछली फिल्म में जहां सलमान खान का किरदार एक एक्सटेंडेड कैमियो भर था, वहीं इस बार वे फिल्म के सीक्वल में लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि, ‘नो एंट्री’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी पहले ही सीक्वल की खबरों से इनकार कर चुके हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्म का सीक्वल होल्ड पर है। ऐसा इसलिए कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर और सलमान खान ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि, इस फिल्म का डायरेक्ट कौन होगा और इसमें फिल्म की पिछली स्टारकास्ट से और कौन-कौन शामिल होंगे, इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ‘नो एंट्री’ में अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, सेलिना जेटली . PLC