सीमा-विवाद पर स्पष्टता से बात करें प्रधानमंत्री : हिन्दू महासभा

0
14

चन्द्र-प्रकाश-कौशिक1,आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके प्रधानमंत्री की आधिकारिक चीन-यात्रा पर हिन्दू महासभा का रूख स्पष्ट किया है. गौरतलब है कि मोदी तीन दिनों तक चीन में रहेंगे, जिसके बाद वह मंगोलिया और दक्षिण कोरिया जाएंगे. अपने इस दौरे से पहले मोदी ने चीनी मीडिया से कहा था, ‘मैं चीन यात्रा का इंतजार कर रहा हूं… 21वीं सदी एशिया का है. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशिक ने आधिकारिक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चीन के साथ सम्बन्ध स्थापित करते समय आर्थिक की बजाय सामरिक और सीमा-विवाद का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. यही नहीं, बल्कि चीन के साथ पिछले कड़वे अनुभवों को देखते हुए बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है. राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने कहा है चीन के साथ हमारे देश के सम्बन्ध तब तक सामान्य नहीं हो सकते हैं, जब तक चीन 1962 के युद्ध-अपराध के लिए सार्वजनिक माफ़ी मांगते हुए भारत का कब्जाया हुआ हिस्सा वापस नहीं करता है. इसके अतिरिक्त चीन सीमा विवाद और ज्यादा भड़काने का कार्य करते हुए अरुणाचल के मुद्दे पर भारत को उकसाता रहता है, साथ ही साथ कश्मीर के कुछ हिस्सों जिस पर पाकिस्तान ने कब्ज़ा किया हुआ है, उस हिस्से में वह पाकिस्तान की मदद करते हुए आर्थिक गलियारा बनाने की योजना शुरू कर रहा है. हिन्दू महासभा स्पष्ट मानती है कि चीन के साथ भारत के सम्बन्ध सामान्य होने के बजाय उसके रवैये से और बिगड़ने की ओर ही बढ़ रहे हैं. ऐसे में हिन्दू महासभा केंद्र सरकार को चीन की घेराबंदी करने की यथार्थ सलाह देती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here