Success Story – ऊषारानी बारस्कर बनी उद्योगपति

0
26

आई एन वी सी न्यूज़
बैतूल ,

पुरूषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर महिलाएँ आगे बढ़ रही है। महिलाएँ अपनी मेहनत और लगन से शासन की योजनाओं का लाभ लेकर नया मुकाम हासिल कर रही हैं। इसी श्रेणी की एक महिला हैं, बैतूल की श्रीमती ऊषारानी बारस्कर।

श्रीमी ऊषारानी के पति श्री अजाबराव बारस्कर की पहले से बैतूल वायर इंडस्ट्रीज चल रही है। श्रीमती ऊषारानी ने सोचा कि क्यों न वे एक अलग बिजनेस प्रारंभ करें। उन्होंने अपनी सोच को परवान चढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 87 लाख रूपये का लोन लिया। वर्ष 2016 में लोन लेने के बाद उन्होंने अपने प्रोजेक्ट प्रोफाइल शीट के लिए अधोसंरचना विकसित करने के बाद एक नवम्बर 2017 से प्रोफाइल शीट का उत्पादन शुरू किया। शीट कम से कम 20 वर्ष तक खराब नहीं होगी।

श्रीमती बारस्कर की फैक्ट्री बैतूल के औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में स्थापित है। श्री अजाबराव बारस्कर ने बताया कि फैक्ट्री में 10 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 15 से 20 लाख रूपये के लाभ का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here