विद्यार्थी और शिक्षक स्वच्छ भारत अभियान मे करेंगे सहयोग – मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु ने दिलवाई शपथ

0
26

श्री प्राज्ञ महाविद्यालय विजयनगर मे भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग का सफल आयोजन सम्पन l विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छ भारत अभियान मे सहयोग की शपथ दिलवाई

आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली ,

भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा श्री प्राज्ञ महाविद्यालय विजयनगर मे कैरियर काउंसलिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मन्त्र के साथ की गई , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.आदिल, निजाम दरगाह कमेटी, अजमेर व ख्वाजा मॉडल स्कूल, अजमेर के प्राचार्य डॉ. राजिव अरोड़ा रहे।

मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु पीएम भारद्वाज शपथ दिलाते हुए
मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु पीएम भारद्वाज शपथ दिलाते हुए

इस कैरियर काउंसलिंग के प्रोग्राम में बोलते हुए भारद्वाज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष पीएम भारद्वाज जो कि देश के जाने माने मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु भी है एवं भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की 4 संस्थाओं के एमडी / सीएमडी भी रहे हुए है ने कहा कि वर्तमान समय में कैरियर के बहुत सारे अवसर उपलब्ध है, बच्चों को अनुभवी लोगों से इस बारे में जानकारी हासिल कर अपनी पसंद का कैरियर चुनना चाहिए , जिससे कि वह स्वयं ,परिवार, समाज, देश एवं विश्व के लिए बड़े-बड़े काम कर सकें l इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय स्तर मोटीवेटर पीएम भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं , भगवान एवं अपने गुरुजनों पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए तथा उनका सम्मान करना चाहिए व कड़ी एवं स्मार्ट मेहनत करनी चाहिए l

पीएम भारद्वाज आईएनवीसी अवार्ड सलेक्शन बोर्ड के अंतरराष्ट्रीय निदेशक योजना नियुक्त

उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट , प्रैक्टिकल ओरिएंटेड एजुकेशन एवं वैल्यू बेस्ड एजुकेशन पर पूरा ध्यान देना चाहिए l मोटीवेटर पीएम भारद्वाज ने सभी बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग एवं साथ में प्रैक्टिकल ओरिएंटेड वैल्यू एवं स्किल बेस्ड व लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान देने की शपथ भी दिलवाई l

पीएम भारद्वाज ने प्रोग्राम के दौरान डॉ डीपी शर्मा जो कि स्वच्छ भारत अभियान के माननीय प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर भी है के माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु प्रयत्नो की भूरी भूरी प्रशंसा की l उन्होंने कहा कि यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है एवं तभी सफल होगा जबकि विद्यार्थी युवा एवं शिक्षक गण इसको पूरा सहयोग प्रदान करें l

An Untold Story about the Struggle and Determination of Dr. DP Sharma

भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर के सदस्य दीपक पारीक एवं सौरभ जैन ने भी कैरियर काउंसलिंग के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों से सांझा की । इस दौरान भीलवाड़ा से कोमर्स एजुकेशन से जुड़े वक्ता श्री प्रदीप लाठी ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है एवं अपने करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं।

सभी अथितियो एवं भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर का प्राज्ञ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सचिव श्री सुरेन्द्र जी पीपाडा ने स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया । भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम की सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक गणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here