यहां हो गई हैं धारा 144 लागू – घर से बाहर निकलने की इस खबर को पढ़े

0
18

गौतमबुद्ध नगर में ओमिक्रॉन  के खतरे को देखते हुए धारा 144 को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया है. पहले यह धारा सिर्फ दिसंबर तक लागू थी लेकिन अब इसे 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. देश में लगातार ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

ओमिक्रॉन केसों में बढ़ोतरी के बाद लिया गया फैसला
इस दौरान शहर वासियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. इससे पहले दिवाली और अन्य त्योहारों को देखते हुए भी नोएडा में पहले से ही 144 लागू है. एडिशनल एसपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हाल ही में तेजी से बढ़ा है. इसके अलावा पूरे यूपी में शनिवार रात से नाइट कर्फ्यू  लागू होना है. इस दौरान रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी को बिना वजह बाहर घूमने की अनुमति नहीं है.

ओमिक्रॉन का आंकड़ा 415 पार
आपको बता दें कि देश में इस वक्त ओमिक्रॉन का कुल आकंड़ा 415 तक पहुंच गया है. इस वायरस की पहुंच 17 राज्यों तक पहुंच गई है. इस नए संकट का खतरा सबसे ज्यादा दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र और गुजरात में हैं. ऐसे में क्रिसमिस और न्यू ईयर के जश्न पर भी पाबंदियां लागू हैं. PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here