सावन शिवरात्रि 2022 की तिथि , पूजा का उत्तम मुहूर्त व् व्रत का पारण

0
22

सावन शिवरात्रि 2022 की तिथि , पूजा का उत्तम मुहूर्त व् व्रत का पारण

सावन शिवरात्रि भगवान् शिव को अतिप्रिय हैं , सावन शिवरात्रि पर जातक पूजा व् व्रत के माध्यम से अपने बहुत सरे दुखो से ,कष्ट से मुक्ति पा सकता हैं ,आइये हम आपको सावन शिवरात्रि 2022 की की तिथि , पूजा का उत्तम मुहूर्त व् व्रत का पारण का समय बताते हैं
पंचांग के अनुसार, इस बार सावन शिवरात्रि का व्रत , 26 जुलाई को रखा जायेगा और इस व्रत का पारण 27 जुलाई को किया जाएगा.

इस बार चतुर्दशी तिथि दो दिन पड़ रही है. ऐसे में सावन शिवरात्रि का व्रत26 जुलाई को रखा जायेगा या फिर 27 जुलाई को

सावन शिवरात्रि 2022 पूजा का उत्तम मुहूर्त

सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारम्भ : 26 जुलाई 2022 को 06:46 PM
सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि की समाप्ति : 27 जुलाई 2022 को 09:11 PM
निशिता काल पूजा समय : 27 जुलाई 2022 को 12:07 AM से 12:49 AM
सावन शिवरात्रि पूजा की अवधि: 42 मिनट

सावन शिवरात्रि पर जातक पूजा व् व्रत के माध्यम से न सिर्फ मनुष्यो के कष्ट हरण होते हैं बल्कि सुख समृद्धि की भी प्राप्ति होती हैं।

यह सूचना मात्र हैं ,विशषज्ञों की राय अवशय ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here