गुरुकुल विध्यापीठ ने की एक्टिंग और डायरेक्सन के कोर्स की शुरुआत

0
25

sanjay raiआई एन वी सी न्यूज़ ,
पंचकुला ,
गुरुकुल बिद्यापिठ और इंटरनेशनल  फिल्म  एंड टेलीवीजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया  ने संयुक्त प्रयासों से शिक्षा के छेत्र में एक नई शुरुवात करते हुए जो युवक युवतियां फिल्म और  टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिंग , केमरा एंड लाइटिंग ,विडिओ एडिटिंग , फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन एवं साउंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स 3महिना  और 1 वर्ष की अवधी  के शुरु किये जा रहे हैं|

इस सम्बन्ध   में   गुरुकुल बिद्यापीठ के वाइस प्रेसिडेंट  डा. एस सी . जैन  ने बातचित करते हुए  कहा की इस कोर्स की मांग पंजाब ,चंडीगढ़, हिमाचल  और हरयाणा  में  एक  इंस्टीटियूट   की आवश्यकता  समझी जा रही थी जिसको गुरुकुल बिद्यापीठ ने पूरा किया है| उन्होंने कहा की ..हमारे यहाँ पूर्ण रूप से सुसज्जित  लेब .स्टूडियो स्थपित किया गया है लगभग २०००० स्कीयर फिट  में … 7-8 एकड़  का कैपस  जिसमे सभी धर्मों के धर्म स्थान ….सुसज्जित पार्क …भवन  इत्यादि मोजूद है जहाँ बच्चे   अपने हुनर को  बखूबी सीख सकते हैं …..इस कोर्स की फ़ीस भी बहुत  मामूली  है,  जो की  लगभग 25 हजार से 70  हजार के मध्य  है ….जो बच्चे होस्टल में रहना कहते वे होस्टल  की सुविधा भी ले सकते हैं उसका शुल्क अलग से है |
.डॉ. जैन के साथ गुरुकुल के एडिसनल डाइरेक्टर रमनजित सिंह ,आईऍफ़ टी आई आई के चेयरमैन मोहनीश कल्याण और सिविल इंजीनियरिंग  हेड निकिता  भी मोजूद थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here