राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा सुरेश कुमार शर्मा एवं अपराजिता दीक्षित को कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्स में पीएचडी की उपाधि

0
79
Rajasthan Technical University honors Aparajita Dixit and Suresh Kumar Sharma with PhD degrees in Computer Science
Rajasthan Technical University honors Aparajita Dixit and Suresh Kumar Sharma with PhD degrees in Computer Science

आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर : आज राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस एवम एप्लीकेशंस के दो छात्रों अपराजिता दीक्षित एवं सुरेश कुमार शर्मा की पीएचडी का वाईवा यानी डिफेंस हुआ।

Dr Aprajita Dixit
Dr Aprajita Dixit

महर्षि अरविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट अंबाबाड़ी जयपुर के अपराजिता दीक्षित को ” डिजाइनिंग ऑफ डाटा एनालिटिक्स एंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट फ्रेमवर्क फॉर स्मॉल एंड मीडियम स्केल एंटरप्राइजेज ओवर क्लाउड” एवं सुरेश कुमार शर्मा को “वैदर वैरियेबिलिटी बेस्ड फोरकास्टिंग यूजिंग डीप लर्निंग इन एग्रो क्लाइमेटिक जोन ए ” विषयों में पीएचडी अवार्ड की गई।

Dr Suresh Kumar Sharma
Dr Suresh Kumar Sharma

पीएचडी थीसिस डिफेंस के बाद परिवर्तित नाम डॉ सुरेश कुमार शर्मा एवं डॉ अपराजिता दीक्षित ने बताया कि उन्होंने अपना शोध कार्य कंप्यूटर साइंटिस्ट एवं यूनाइटेड नेशंस से जुड़े डिजिटल डिप्लोमेट प्रोफेसर डॉ डीपी शर्मा के गाईडेंस में पूरा किया।

Professor DP Sharma
Professor DP Sharma

प्रोफेसर डीपी शर्मा ने बताया कि यदि ये दोनों शोध कार्य हकीकत के धरातल पर उतरते हैं तो ये राजस्थान ही नहीं वल्कि पूरे हिंदुस्तान में मीडियम एंड स्मॉल स्केल इंटरप्राइजेज के साथ-साथ एग्रीकल्चर क्षेत्र को एक नई दिशा एवं दशा प्रदान कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here