कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचने के लिए जरूरी है भीड़ से से बचना। ट्रेनों में वैध टिकट लेकर चल रहे यात्री इसी भीड़ से नहीं बच पा रहे हैं। भोपाल रेल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी और बीना स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों मेें बेटिकट यात्रियों की भरमार है। यह लापरवाही आने वाले समय में भारी पड़ सकती है। दरअसल, भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में 71 हजार 329 यात्री बिना टिकट सफर करते हुए मिले हैं। रेलवे ने इन यात्रियों को ट्रेनों से उतारने की बजाए, इनसे 4.56 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल गया है। इस कार्रवाई से वैध टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम नहीं हैं बल्कि कोरोना का खतरा बढ़ा है।
बता दें कि भोपाल रेल मंडल में इस समय ट्रेनों में जांच अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत यात्रियों के पास टिकट है या नहीं, इसको लेकर जांच पड़ताल की जाती है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नवंबर 2021 में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले 71 हजार 360 यात्री मिले हैं। ऐसे यात्रियों से 4,55,85,235 रुपये वसूला गया है जो कि नवंबर 2020 में पकड़े गए 12 हजार 910 यात्री और उनसे वसूले गई जुर्माना राशि 76,67,790 रुपये से रुपये 3,79,17,445 रुपये अधिक है।
मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री विजय प्रकाश के निर्देशन में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा माह नवम्बर 2021 में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 71329 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 4,55,65,230/- वसूल किया गया। नवंबर 2021 में पकड़े गए यात्रियों में 25 के पास टिकट तो थे लेकिन वे वैध नहीं थे। कुछ के पास जनरल के टिकट थे लेकिन वे स्लीपर में सफर करते मिले है। ऐसे यात्रियों से 18 हजार 105 रुपये वसूले गए। छह यात्री ऐसे मिले, जो पार्सल लेकर सफर कर रहे थे जो नियमों के विपरित है। ऐसे यात्रियों से 1900 रुपये वसूले गए। बता रें कि भोपाल रेल मंडल ने अप्रैल से नवंबर 2021 तक बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान के साथ चार लाख 39 हजार 388 यात्रियों को पकड़ा है। इन यात्रियों से 28 करोड़ 76 लाख 180 रुपये जुर्माना वसूला है। रेलवे ने यात्रियों से उचित टिकट लेकर यात्रा करने, सामान निर्धारित कोच में बुक कराने, जिस श्रेणी का टिकट लिया हो, उसी श्रेणी के कोच में सफर करने और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here