कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक सामने आ सकता है

0
18

कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक सामने आ सकता है। सत्ताधारी भाजपा में बगावत के सुर सामने आने लगे हैं। विजयपुरा बसनागौड़ा से भाजपा विधायक ने मांग की है कि राज्य के ज्यादातर नेता सीएम बीएस येदियुुरप्पा के कार्यकाल सेेे प्रसन्न नहींं है। ऐसे में उन्हें हटाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अगला सीएम उत्तर कर्नाटक से होगा। वहीं, कांग्रेस ने भी दावा किया है कि असंतुुष्ट विधायकों ने उनसे मुलाकात की है। यानी राज्य में फिर एक बार सियासी उठापटक के संकेत स्पष्ट मिल रहे हैं।भाजपा विधायक बसंगौड़ा पी यतनाल ने मंगलवार को कहा कि सीएम को जल्द बदला जाए, क्योंकि राज्य के ज्यादातर वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं हैं। सीएम येदियुरप्पा लंबे समय तक सीएम नहीं रहेंगे। यहां तक कि आलाकमान भी उनसे थक गए है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगला सीएम उत्तर कर्नाटक से होगा। कुछ वरिष्ठ नेता मुझसे सहमत हैं कि सीएम जल्द ही बदल जाएगा। उन्होंने येदियुरप्पा की आलोचना करते हुए कहा कि वे सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र शिवमोगा तक सीमित रह गए हैं। उत्तर कर्नाटक पीपीएल ने 100 विधायक दिए, जिससे वे सीएम बने है। इस मामले पर कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता गणेश कार्निक ने दावा किया कि यतनलाल एक वरिष्ठ नेता है। लेकिन, वह ऐसे बयान पहलेे भी देते रहे है। दूूसरी ओर, कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने दावा किया कि भाजपा में असंतोष जारी है। कई विधायकों ने उनसे मुलाकात कर अपनी स्थिति बयां की है।PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here