पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में करवा सकती है बड़े हमले

0
19

पंजाब के आगामी चुनावों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा अलर्ट मिला है। सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और चंडीगढ़ इंटेलिजेंस विंग को एक महत्वपूर्ण अलर्ट भेजकर बताया है कि आगामी पंजाब चुनावों के मद्देनजर पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी आईएसआई पंजाब में बड़े हमले करवा सकती है।अलर्ट में बताया गया है कि आईएसआई अन डिटेक्टिव ड्रोन के जरिये हथियार, ड्रग्स विस्फोटक आर्म्स एम्युनेशन सीमा पार से पंजाब की सीमा में भेज सकती है।अलर्ट में कहा गया है की खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े लोग पंजाब में माहौल खराब करने की नीयत से हिंसा भड़काने का काम भी कर सकते हैं। इसके साथ ही खालिस्तानी सिंपैथाइजर और उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया है।

बता दें की जिस तरह से हाल में पाकिस्तान आईएसआई की तरफ से पंजाब की सीमा पर ड्रोन के जरिये विस्फोटक और नशीले पर्दाथ भेजकऱ माहौल खराब करने की कोशिश हो हुई अब फिर पाकिस्तान आईएसआई पंजाब चुनावों को लेकर गड़बड़ी फैलाने की पुरजोर कोशिश में जुट गया है।सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट उस समय में मिला है जब कि हाल ही में केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कानून में संशोधन कर इसे पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलोमीटर की जगह 50 किलोमीटर के बड़े क्षेत्र में तलाशी लेने, जब्ती करने और गिरफ्तार करने की शक्ति दे दी है।हालांकि पंजाब सरकार और विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल लगातार केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।वहीं कांग्रेस ने देश के संघीय ढांचे पर हमला करार दिया है। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here