श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान से ही भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है : पीएम भारद्वाज

0
20

भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए जरूरी है कि छात्रों एवं युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ श्रीमद भगवत गीता का ज्ञान दिया जाए 

आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर

कोटा गीता सत्संग आश्रम समिति एवं कोटा ज्ञानद्वार द्वारा संयुक्त तत्वाधान में मनाए जा रहे 62 में गीता जयंती महोत्सव में बोलते हुए राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज जो कि भारत सरकार की 4 सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के एमडी / सीएमडी भी रह चुके हैं ने कहा कि अंग्रेजों ने जानबूझकर हमारी शिक्षा प्रणाली तहस-नहस कर दी l प्राचीन काल में हमारे देश में गुरुकुल में शिक्षा के साथ-साथ विद्या भी सिखाई जा रही थी l

हर व्यक्ति को अध्यात्म का पूरा ज्ञान था l
उन्होंने कहा कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए जरूरी है कि छात्रों एवं युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ श्रीमद भगवत गीता का ज्ञान दिया जाए l मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज ने यह भी अपील की कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को सभी को पूर्ण सहयोग देना चाहिए l

इस मौके पर मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज ने स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर डीपी शर्मा जी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उन्होंने सभी को स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने की शपथ भी ग्रहण करवाई l

इस मौके पर बड़ी संख्या में नागरिकों के अलावा छात्र-छात्राओं भी प्रोग्राम में शामिल थे एवं सभी ने पीएम भारद्वाज के संबोधन की तहे दिल से प्रशंसा की l इस मौके पर हैवी वाटर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एन वर्मा जी ने भी श्रीमद भगवत गीता के बारे में बोला l

शपथ दिलाते समय स्टेज पर पीएम भारद्वाज के अलावा डॉ एन वर्मा, गीता सत्संग आश्रम समिति के प्रेसिडेंट राजेंद्र खंडेलवाल जी वाइस प्रेसिडेंट भगवती जी ,सचिव विजयवर्गीय जी एवं कोटा ज्ञान द्वार की फाउंडर प्रेसिडेंट अनीता चौहान उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here