नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने शुरू किया भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
22

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (2)आई एन वी सी न्यूज़
देहरादून,
उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य सवारनें की कवायत में जुटे नेहरु पर्वतारोहण संस्थान अब राजधानी के युवाओं को भर्ती प्रशिक्षण शुरु कर दिया है। जिसमें हजारों की तादात में सेना में भर्ती होनें की चाह रखनें बाले हजारों युवा बढ-चढ कर हिस्सा ले रहे हैं। नेहरु पर्वतारोहण संस्थान के प्राचार्य कर्नल अजय कोठियाल द्वारा आगामी 10 अक्टूबर को भारतीय थल सेना द्वारा जीडी पद हेतु देहरादून में आयोजित होने जा रही भर्ती के लिए हजारों युवाओं का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरु हो गया है।

देहरादून के रायपुर स्पोर्टस कालेज में नेहरु पर्वतारोहण संस्थान द्वारा सेना में भर्ती होने का जज्बा रखनें बाले 6 हजार से ज्यादा युवा निम द्वारा आयोजित इस निशुल्क भर्ती हेतु प्रशिक्षण कैंप में शामिल हो चुके है। जिसमें लगभग 530 युवाओं को फिजीकल भर्ती के बाद प्रशिक्षण देने हुतु अंतिम रुप से अब तक चयनित किया गया है और इन युवाओं के मेडिकल की  प्रर्किया आगामी 18 और 19 अगस्त चलती रहेगी।नेहरु पर्वतारोहण संस्थान द्वारा अंतिम रुप से चयनित युवाओं को कैंम्प में फिजिकल प्रशिक्षण के साथ ही रिर्टन टेस्ट और डोक्युमेंट बेरिफिकेशन भी किया जा रहा है। ताकि 10 अक्टूबर को हेानें जा रहे थल सेना भर्ती कैम्प के लिए इन चयनित युवाओं को किसी भी तरीके की दिक्कत न हो। नेहरु पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षण केंम्प  के संयोजक लक्ष्मण सिंह भटिया बताते हैं कि इससे पुर्व प्रदेश के  पहाडी जिलो  में रुद्र्रप्रयाग जिले कें अगस्त्यमुनि, पौडी जिले में श्रीनगर, चमोली जिले में नागनाथ पोखरी और उत्तराकाशी जिले में भी भर्ती प्रशिक्षण के केम्प लगाये जा चुके हैं। नेहरु पर्वतारोहण संस्थान का निशुल्क रुप से आयोजित अब तक का कुल मिलाकर राजधानी समेत यह पंाचवा कैम्प है।  नेहरु पर्वतारोहण संस्थान के प्रार्चाय कर्नल अजय कोठियाल ने इस प्रयास का सेना मंे भर्ती होनें की चाह रखनें वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए निम द्वारा एक पहल के रुप में माना है और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कैम्प आयोजन करने की बात कही है। कर्नल कोठियाल की मानें तो इस प्रयास के बाद गढवाल और कुमांऊ के सीमांत जिलों में इस प्रकार के निशुल्क और निस्वार्थ भर्ती कैम्पों के आयोजन किया जायेगा। कैम्प में नेहरु पर्वतारोहण संस्थान  की  तरफ से कर्नल आजय कोठियाल,घनेन्द्र सिंह नेगी,आमोद पंवार, सूवेदार मेजर तेजपाल नेगी , रि0सूवेदार मेजर नंदन सिह नेगी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here