उत्तर प्रदेश में है हत्या राज

0
14

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि  उत्तरप्रदेश में “राम राज” नहीं “हत्या राज” है।
बनर्जी ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “यह एक बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। भाजपा सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है। वे केवल निरंकुशता चाहते हैं। क्या यह ‘राम राज’ है? नहीं, यह ‘किलिंग राज’ है।” लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के विरोध में एक कार की टक्कर के बाद भड़की हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को इस घटना को लेकर बयान जारी कर चार किसानों की मौत का दावा किया और आरोप लगाया कि चार किसानों में से एक की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी।  जबकि अन्य को कथित तौर पर उनके काफिले के वाहनों ने कुचल दिया। हालांकि, केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे दोनों ने इन आरोपों का खंडन किया है। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here