मार्च 2022 : 13 दिन रहेंगे बैंक बंद

0
25

डिजिटल के बढ़ते प्रभाव से आज के दौर में कई ऐसे बैंकिंग काम होते हैं जिनके लिए बैंक के ब्रांच नहीं जाना होता है। हालांकि, चेक क्लियरेंस या KYC जैसे कुछ जरूरी काम ऐसे होते हैं, जिनके लिए बैंक जाना जरूरी होता है। ऐसे में ग्राहकों को अपने इन आवश्यक कार्यों के लिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेना चाहिए। इससे होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। मार्च महीने में साप्ताहिक अवकाश मिलाकर अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

मार्च, 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों की वजह से अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार को वैसे भी बैंक में कोई कामकाज नहीं होता है। दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

देखें बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 मार्च (मंगलवार): महाशिवरात्रि के मौके पर जयपुर, जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, कोच्चि, लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

3 मार्च (गुरुवार): लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंकों में छुट्टी।

4 मार्च (शुक्रवार): चपचार कुट के अवसर पर आइजोल में बैंकों में काम-काज नहीं होगा।

6 मार्च (रविवार): रविवार को बैंक बंद।

12 मार्च (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे।

13 मार्च (रविवार): रविवार को बैंक बंद।

17 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन के चलते कानपुर, लखनऊ, देहरादून और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

18 मार्च (शुक्रवार): होली/Dhuleti/डोल जात्रा) के मौके पर कोच्चि, कोलकाता, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे।

19 मार्च (शनिवार): होली/याओसांग का दूसरा दिन होने की वजह से भुवनेश्वर,इंफाल और पटना में बैंकों में छुट्टी।

20 मार्च (रविवार): रविवार होने से बैंक बंद।

22 मार्च (मंगलवार): बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में बंद रहेंगे बैंक।

26 मार्च (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार है तो बैंक बंद रहेंगे।

27 मार्च (रविवार): रविवार है तो बैंक में छुट्टी रहेगी। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here