
नई दिल्ली / आगरा
आखिलेश सरकार का जंगल राज कायम जगेन्द्र ह्त्या काण्ड के बाद अब एक और वरिष्ट पत्रकार को मौत के घात उठाने की तैयारी हैं अबकी बार कोई मंत्री नहीं बल्कि आगरा के शमशा बाद ब्लाक प्रमुख ने वरिष्ट पत्रकार संजय सचदेव की कल रात धमकी देकर इस कारनामे के आगाज़ की शरुआत कर दी हैं !
सभी सबूतों एफिडेविट फोटो को दरकिनार करते हुए, दुनिया के बढ़े रेडियो डच वैली रेडियो में प्रसारित लड़की के इंटरव्यू रास्ट्रीय मानवाधीकार आयोग ,राज्य मानवाधीकार आयोग ,रास्ट्रीय महिला आयोग के ६ निर्देशों के वाबजूद आगरा की एक अदालत ने प्रेमी अंकित की जमानत याचिका ख़ारिज करते हुयें ,लव कमांडो के चेयरमैन संजय सचदेव को ऐसे मामले में सह अभियुक्त बना डाला जिसका पंजीकरण माननीय सर्वोच्य न्यालय के क्रिमिनल अपील 958/2011 के संडिंग निर्देशों के उलंघन में किया गया हैं !
इससे पहले श्री सचदेव को लड़की के पिता अजय पाल सिंह जो आगरा के शराब के नामी व्यपारी हैं तथा समाजवादी पार्टी की टिकट पर लगातार तीसरी वार चुने ब्लाक प्रामुख मानसिंह के पुत्र हैं ,जान से मारने और झूठे मुकदमो में फ़साने की धमकी दे चुके हैं गौतलब हैं की लड़की का परिवार धन ,शासन के साथ साथ सपा मुखिया के भी बहुत ही करीबी हैं और उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की हालत जब जाहिर ! इसी उत्तर प्रादेश में ताकतवर लोग एक इमानदार पत्रकार को ज़िंदा जला कर मार्न्दे की हिम्मत दिखा चुके हैं !सनद रहे की श्री संजय सचदेव पेशे से पत्रकार होने के साथ साथ लगातार चौथी बार रास्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के भी अध्यक्ष हैं !
धमकी मिलने के बाद धमकी के ऑडियो सहित एक मार्मिक पत्र श्री सचदेव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ,गृहमंत्री श्रे राजनाथ सिंह ,एवं गृहसचिव को लिखा था ,जिस पर भारत सर्कार के गृह मंत्रालय ने मई माह में उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव तथा पुलिश महानिदेशक को निर्देशित किया की इस मालले ततकाल निष्पक्ष जांच कर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की त्वरित रिपोर्ट करे परन्तु तीन सप्ताह से ज़्यादा वक़त बीत के बाद भी अभी तक उत्तर प्रादेश शासन में से किसी ने भी अभी तक इस मामले श्री सचदेव के किसी भी तरहा का कोई संपर्क नहीं किया हैं अगर सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश शासन इस बाबत सबसे पहले लड़की के पिता को सूचित किया ताकि लड़की के पिता व् स्पाई नेता और लड़की दादा श्री सचदेव को कानूनी तौर पर घराने व् उनको धमकाने के लियें पर्याप्त समय मिल सके !श
अगर श्री सचदेव की माने तो इसी बात पर अमल करते हुए आगरा पुलिस ने आज आगरा की अदालत में झूठी रिपोर्ट पेश की जिसमे अंकित व् प्राची की शादी पर सवालिया निशाँ लगाते हुयें श्री सचदेव को सहभियुक्त बना दिया जबकि अदालत में मौजूद शादी के किसी दस्तावेज श्री सचदेव के हस्ताक्षर तक नहीं हैं !
बीती रात लगभग डेढ़ बजे अजय पाल सिंह ने लव कमांडो हेल्प लाइन नंबर 9313550006 पर फोन कर धमकी दी थी की वह श्री सचदेव को बहुत सारे फर्जी मामलो में फसा देंगे और पांच दिन में उनकी जीवन लीला समाप्त कर दी जायेगी , साथ धमकी दी थी की अगर उनकी लड़की प्राची उनके विरुद्ध एक शब्द भी बोली तो उसे भी गोली मार दी जायेगी साथ अंकित को परिवार सहित दुनिया से रुखसत कर दिया जाएगा !