लोकेंद्र सिंह कालवी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के समर्थक थे : डॉ डीपी शर्मा

0
64
Late Lokendra Singh Kalvi
Late Lokendra Singh Kalvi

डॉ डीपी शर्मा ने आई एन वी सी को दिंवगत लोकेंद्र सिंह के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा की लोकेंद्र सिंह कालवी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के समर्थक थे 

जयपुर मार्च 2023, एक लंबी बीमारी के बाद करणी सेना के संस्थापक अध्यक्ष और राजपूत समाज के एक बड़े स्तंभ का देहांत होना समाज और उनके द्वारा शुरू किए गए मिशन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। यह कहना है राजस्थान के अनिवासी भारतीय डॉक्टर डीपी शर्मा का। हाल में राजस्थान के प्रवास पर आए डॉ शर्मा ने अपने अनुभव के बारे में बताया

डॉ शर्मा ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा की एक बार उनकी मुलाकात लोकेंद्र सिंह जी से कोटा में हुई थी जहां पर उन्होंने राजस्थान के गौरव और संस्कृति की स्वच्छता के लिए कालवी जी से बात की थी। स्वच्छ भारत मिशन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर एवं अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक व डिजिटल डिप्लोमेट ने बताया कि वह राजस्थान की संस्कृति और भारत की सभ्यता को बहुत नजदीक से जानते थे और उसकी गौरवशाली पुनर्स्थापना के लिए वे अनेकों समाज सुधारकों जैसे समाजसेवी एवं ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा जी के साथ भी मिलकर काम कर रहे थे।

डॉ शर्मा ने कहा की  सिसोदिया वंश के वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके कद को देखकर ऐसा लगता था कि वे सही मायने में राजपूताना के वीर योद्धा हैं। डॉ शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारी जनों को इस कठिन वक्त में ईश्वर से संबल प्रदान करने की प्रार्थना का संदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here