हिन्दू महासभा की केजरीवाल को सलाह मंत्रिमंडल में दागी विधायकों को शामिल न करें

0
28

chandra-prakash-kaushik-hindu-mahasabhaINVC-NEWS1आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा एवं राष्ठ्रीय कार्यलय मंत्री वीरेश त्यागी ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके दिल्ली में जीतने वाली आम आदमी पार्टी से अपने मंत्रिमंडल में दागी विधायकों को शामिल नहीं करने को कहा है. गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के 67 विधायकों में से 23 के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. यही नहीं, आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक शांति भूषण ने केजरीवाल को यही सलाह दी है और पार्टी को स्वच्छ करने का आह्वान किया है !
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशिक ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली राज्य में मिली भारी जीत से आम आदमी पार्टी के ऊपर जिम्मेवारियां बढ़ गयी हैं, उसे बेहद सावधानी से कदम बढ़ाते हुए दिल्ली की जनता के हित में कार्य करने होंगे. राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने केजरीवाल को दिल्ली की भलाई के लिए कार्य करते रहने को प्राथमिक उद्देश्य बताया. वहीं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी ने उम्मीद जाहिर की है कि केजरीवाल पिछली बार की तरह देश हित के विरुद्ध न तो कोई बयान देंगे और न ही कोई कार्य करेंगे. हिन्दू महासभा के नेता इस बात पर एकमत थे कि दिल्ली सरकार को अपने लम्बे-चौड़े वादों को गंभीरता से पूरा करना होगा, अन्यथा दिल्ली प्रदेश की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here