
आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली /जयपुर ,
अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा नई दिल्ली मैं 7 मई को आयोजित भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति महामहिम न्यायमूर्ति परमानन्द झा. पूर्व न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय नेपाल के कर कमलों द्वारा कालीचरण शर्मा, अध्यक्ष ऑल राजस्थान कॉपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, कर्म रत्न अवार्ड व हेमलता शर्मा उप प्रधानाचार्य ,व् वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्याख्याता रेसला संघ राजस्थान को कर्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम शुभारंभ के पहले उपराष्ट्रपति नेपाल, राजदूत जापान के संग कालीचरण शर्मा व हेमलता शर्मा राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे
राजघाट से नई दिल्ली स्थित कार्यक्रम में सम्मलित कृष्णन मेनन भवन के सभागार में सांय 05.00 बजे भारत-नेपाल सांस्कृति समन्वय सम्मेलन में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रावत द्वारा कालीचरण शर्मा व हेमलता शर्मा को नेपाल राष्ट्र की टोपी व स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया, जापान के राजदूत डॉ विष्णु हरि ने काली चरण शर्मा व हेमलता शर्मा को शॉल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया,
उपराष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित रात्री-भोज में विभिन्न राष्ट्रों एवं भारत सरकार के महननीय एवं प्रबुद्ध व्यक्ति के संग कालीचरण शर्मा व हेमलता शर्मा रात्री-भोज में सम्मिलत रहें, सांस्कृतिक सचिव सेमुअल बरण शाह ने बताया कि कालीचरण शर्मा का नाम का प्रस्ताव नेपाल के राजदूत श्यामचन्द सुमन द्वारा कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया है, व हेमलता शर्मा के नाम का प्रस्ताव कालीचरण शर्मा द्वारा गणित जैसे विषय में गोल्ड मेडलिस्ट होना, नए नए शोध करना तथा समाजसेवा में अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया है