” जगेन्द्र सिंह को इन्साफ मुहिम “ की अगुवाई करेगा प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया – 19 जून को होगी संपादको और पत्रकार संगठनों की महासभा

0
22
rahuljalaliinvcnewsवरुण कुमार राय

आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली ,

पत्रकार जगेन्द्र सिंह नृशंस हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मौन व्रत और अखिलेश सरकार के आला मंत्रियों के आरोपी मंत्री के पक्ष में बयान बाज़ी से त्रस्त होकर अब पत्रकारिता जगत ने एक जुट होकर , पत्रकार जगेन्द्र सिंह को इन्साफ दिलाने की मुहिम को आख़िरी मकाम तक पहुँचाने का मन बना लिया .अबकी बार इस पूरी मुहिम की अगुवाई करेगा प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया , 19 जून को शाम 5 बजे प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के कॉल पर देश के लगभग सभी वरिष्ट समाचार संपादक और पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में इकठ्ठा हो रहे हैं !

कल दोपहर से शाम तक प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में जगेन्द्र सिंह को इन्साफ दिलाने के लियें, प्रेस कल्ब ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राहुल जलाली की अध्यक्षता में प्रेस कल्ब एक बड़ी बैठक हुई , इस बैठक में प्रेस कल्ब ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राहुल जलाली व् महासचिव नदीम अहमद काजमी के साथ –साथ प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया की पूरी कार्यकारणी और भी कई वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की , इस गहन चितन बैठक में तय किया गया की 19 जून शाम 5 बजे देश के सभी अखबारों ,न्यूज़ चैनल आदि के संपादको और पत्रकार संगठनों को एक जुट करके इस मुहिम को आखिरी अंजाम तक पहुचा दिया जाय ! अगर सूत्रों की माने तो इसके बैठक के बाद सभी पत्रकार सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के घर तक पैदल मार्च करेंगे साथ ही अगर सभी मांगे नहीं मानी गई तो इसके बाद सपा व्  अखिलेश सरकार के खिलाफ ,सभी प्रेस क्लब , पत्रकार संगठनों की पूरी ताकत “ जगेन्द्र सिंह को इन्साफ मुहिम “ में झोंक कर देश व् राज्यव्यापी आन्दोलन खड़ा कर दिया जाएगा ! nadeem ahmed kazmi

रहेगी हर जांच – पड़ताल पर पैनी नज़र

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया पहले ही जगेन्द्र सिंह नृशंस हत्या की हर जांच – पड़ताल पर नज़र बनाएं हुए हैं ,साथ ही प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया पत्रकार जगेन्द्र सिंह नृशंस हत्या के मामले में शाहजहांपुर गई प्रेस काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की फैक्ट फाइंडिंग टीम पर भी पूरी नज़र बनाएं हें ! प्रेस काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की फैक्ट फाइंडिंग टीम आज शाम तक दिल्ली लौट सकती हैं !

“ जगेन्द्र सिंह को इन्साफ मुहिम “को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता हैं इसीलियें प्रेस काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की फैक्ट फाइंडिंग टीम के अलावा अलग से प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया एक फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित करके , शाहजहांपुर भेजने की तैयारी में लग गया हैं !

गौरतलब हैं की मरहूम पत्रकार जगेन्द्र सिंह को इन्साफ दिलाने के लियें पहले से अखिलेश सरकार के खिलाफ पत्रकारिता जगत ने आर – पार की लड़ाई का पूरा मन बना लिया हैं , 15 जून को जंतर-मंतर पर हुए पत्रकारों व् पत्रकार संगठनों के जुटान में , जगेन्द्र सिंह को इन्साफ दिलाने की आवाज़ उठाई थी पर पत्रकारों के इस विरोध प्रदर्शन का मज़ाक उड़ाते हुए , अखिलेश सरकार के आला मंत्री आरोपी मंत्री के पक्ष में बयान बाजी करते नज़र आये थे ,साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हमेशा की तरहा मौन व्रत कायम हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here