उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच भाजपा ने फिर से आतंकवाद को लेकर अखिलेश पर जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा और अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया। साथ ही अनुराग ने नारा देकर कहा कि अखिलेश के चार यार, गुंडे, आतंकी, माफिया और भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा अखिलेश से इन चार चरणों के मतदान के दौरान कई सवाल पूछे हैं, उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में ‘जेल वाले जमानत वाले’ लोग हैं लेकिन वे उन पर पूरी तरह से चुप हैं।

अनुराग ने दावा किया कि रंगेश-अखिलेश का खेल फिर देश के सामने आया है, आतंकी और अखिलेश का कनेक्शन सामने आया है, जेल-बेल और अखिलेश का कनेक्शन सामने आया है, दलित बेटी का अपहरण और अखिलेश की पार्टी के नेता का खेल भी सामने नजर आया है। इससे पहले योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि जिन आतंकवादियों ने अयोध्या में राम मंदिर पर हमला किया था सपा ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले उन आतंकवादियों पर दर्ज मकुदमों को वापस लेने का शर्मनाक काम किया था। सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ हैं, उनकी संवेदना आतंकवादियों के प्रति हैं। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here