
मैं भारत हूं फाउंडेशन का जंतर मंतर दिल्ली मे प्रोग्राम
उन्होंने यह भी कहा कि अप्रवासी भारतीय भी विदेशों से इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग दे रहे हैं l मैं भारत हूं फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विजय जैन, राष्ट्रीय महामंत्री शोभा सादानी जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निशा लड्ढा अन्य कई सदस्यों के साथ दिल्ली में इस बारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जो कि 6 अगस्त से चालू हुए हैं l
जंतर मंतर में हुए इस प्रोग्राम के दौरान जूम ऑनलाइन के द्वारा देश के अन्य शहरों एवं विदेशों से भी बहुत लोगों ने अटेंड किया l
माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर डीपी शर्मा जोकि यूनाइटेड नेशन आईएलओ के आईटी एडवाइजर भी है इस मौके पर कहा कि भारत को भारत ही बोला जाना चाहिए उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री को लगातार सूचना भेजी जा रही हैं एवं सफलता की पूरी उम्मीद है l
इसमें बोलते हुए फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर गोविंद महेश्वरी जोकि एलन कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा के निदेशक भी है ने कहा कि इस अभियान को शीघ्र सफलता मिलेगी एवं आजादी की 75 वीं सालगिरह मनाने के पहले हमारा मिशन की भारत को भारत ही नाम से बोला जाए सफल होगा l
मैं भारत हूं फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन सलाहकार पीएम भारद्वाज ने बताया कि अरुण मूंदड़ा , अंतर्राष्ट्रीय संयोजक, “मैं भारत हूँ” , ऊर्जामयी शहर हॉस्टन अमेरका से पूरे विश्व में अपनी टीम के साथ मैं भारत हूँ का ध्येय चेतना जागरण फैला रहें हैं। गल्फ क्षेत्र मेँ राजेश जी , साहित्य जी , कन्हैया लाल जी ; स्कॉटलैंड और यूके क्षेत्र मेँ प्रवीण किशोर , रामनरेश जी, अभिनेत्री और मेडिकल डॉक्टर अर्चना मालू तापुरिया , अरविन्द, हरेंद्र, यूके , एशिया मेँ अरविन्द जी , रविंद्र जी , गोपी किशन जी , नितिन , योगेश , मनोज , अमित , पल्लव , अफ्रीका मेँ जगदीश , प्रकाश जी , कमलेश , मौलिक और नार्थ अमेरिका यानी यु एस ऐ, कनाडा मेँ राम सैनी, आशु राहर, विनोद शर्मा , अनिल दुग्गल , राम अग्रवाल, महेंद्र मूंदड़ा , हिमांशु, राजीव वर्मा , दिनेश वाढेर , सामने पुण्य प्रज्ञा जी, जेस्सी जसपाल, यानी ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैण्ड से कैलिफ़ोर्निया अलास्का तक अप्रवासी भारतीय अरुण मूंदड़ा अंतर्राष्ट्रीय संयोजक , मैं भारत हूँ संघ को प्रचारित कर रहें हैं तथा सारे विश्व में जन चेतना फैला रहें हैं ।