IMA करेगा पत्रकारों को सम्मानित – 31 मई को मथुरा में होगा सम्मान समारोह

0
26
इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशनआई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली ,
इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (IMA) की मथुरा जिला कमेटी के तत्वावधान में दिनाँक 31 मई 2015 दिन रविवार को “सामाजिक विकास में पत्रकारों की भूमिका” विषय पर वृहद विचार गोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। स्थान एन एच – 2 आगरा-दिल्ली बाईपास पर “चंद्रलेखा कैम्पस” में होने वाले इस आयोजन में देश के विभिन्न भागो से वरिष्ठ पत्रकार भाग ले रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक  अखिल बख्शी करेगे और मुख्यवक्ता के तौर पर “भड़ास 4 मीडिया” के सम्पादक  यसवंत सिंह, तथा विशिष्ट वक्त के रूप में वरिष्ठ पत्रकार  वेद व्रत गुप्ता व ईसान टाइम्स के सम्पादक  संजय राय के भाग लेने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
इनके अतिरिक्त  राजीव रंजन वास्तव, सम्पादक देशबन्धु, देहली, के.सी विशनोई सम्पादक सम्पादक खरी कसौटी, लखनऊ, वरिष्ठ पत्रकार/लेखक  जयप्रकाश त्रिपाठी, कानपुर, वरिष्ट पत्रकार  राजीव शर्मा, देहली,  राजीव दधिच, आगरा,  वरिष्ट पत्रकार मनमोहन सिंह, जयपुर,  शिवकुमार तिवारी, देहली, वरिष्ठ पत्रकार मनसा राय, रामपुर , भानू प्रताप सिंह, आगरा,  संतोष गेंगेवार, भोपाल, आई एम ए की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिस मंजू वार्ष्णेय, देहली, नियन्त्रण समिति अध्यक्ष विनय समीर, चंदौसी, संस्थापक कार्यंनियोजक शालिनी शुक्ला, लखनऊ, प्रदेश अध्यक्ष अनूप गुप्ता, लखनऊ, धर्मेन्द्र सिंह, सम्पादक अग्र भारत, आगरा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव दीक्षित, मून टीवी, आगरा, एस. के सिंह, प्रधान सम्पादक जन रुझान, आगरा, आई एम ए प्रदेश अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, भोपाल, इनके आलावा उड़ीसा, हरियाणा, झारखण्ड, गुजरात, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, बिहार सहित कई प्रदेशो से पत्रकार भाग ले रहे है।
इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (IMA) के संस्थापक/राष्ट्रीय संयोजक नरेन्द्र एम. चतुर्वेदी की सूचना के अनुसार इस कार्यक्रम में नेपाली फिल्मो की सुपर स्टार अभिनेत्री एव समाजसेविका सु विपना थापा भी पधार रही है।
विचार गोष्ठी के साथ-साथ समारोह में पत्रिकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ग्यारह पत्रकारों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया जाना प्रस्तावित है।
स्वागताध्यक्ष के रूप में संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एच. पी परिहार समरोह को सम्बोधित करेगे।
इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (IMA) के जिला अध्यक्ष चौ. दलवीर सिंह “विद्रोही” द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम पत्रकारों के मान-सम्मान एव स्वाभिमान के साथ-साथ पत्रिकारिता के सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक बढ़ा कदम है। आठ सदस्यीय आयोजन समिति में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल एव जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा आदि समलित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here