हिन्दुस्तान कि रूह को तलाशती फिल्म धरम संकट में

0
22

– जावेद अनीस –

dharm sankat meinभारत एक धर्मान्ध देश है,यहाँ धार्मिक जीवन को बहुत गंभीरता से स्वीकार किया जाता है, लेकिन भारतीय समाज की सबसे बड़ी खासियत विविधतापूर्ण एकता है, यह जमीन अलग अलग सामाजिक समूहों, संस्कृतियों और सभ्यताओं की संगम स्थाली रही है, और यही इस देश की ताकत भी रही है. आजादी और बंटवारे के जख्म के बाद इन विविधताओं को साधने के लिए सेकुलरिज्म को एक ऐसे जीवन शैली के रूप में स्वीकार किया गया जहाँ विभिन्न पंथों के लोग समानता,स्वतंत्रता,सहिष्णुता और सहअस्तित्व जैसे मूल्यों के आधार पर एक साथ रह सकें. हमारे संविधान के अनुसार राज्य का कोई धर्म नहीं है, हम राज्य को कुछ हद तक धर्मनिरपेक्ष बनाने मे कामयाब तो हो गये थे लेकिन एक ऐसा पंथनिरपेक्ष समाज बनाने में असफल साबित हुए हैं जहाँ निजी स्तर पर भले ही कोई किसी भी मजहब को मानता हो लेकिन सावर्जनिक जीवन में सभी एक समान नागरिक हों. समाज में असहिष्णुता दिनों-दिन बढती ही जा रही है ,मजहब और उससे जुड़े मसलों पर क्रिटिकल होकर बात करना मुश्किल होता जा रहा है. चिंता की बात है इधर हमारे राज्य का चरित्र भी बहुसंख्यकवादी होता जा रहा है, कलां,साहित्य,खान पान पर पाबंदियां थोपी जा रही हैं.

पिछले वर्षों में धर्म जैसे संवेदनशील विषय पर ‘ओह माय गॉड’ और ‘पीके’ जैसी फिल्में आई हैं और कामयाब भी रही हैं, “धर्म संकट में” भी उसी मिजाज़ की फिल्म है, हालांकि इन दोनों फिल्मों की तरह यह फिल्म उतनी प्रभावशाली नहीं बन पड़ी है, लेकिन फिल्म का विषय बहुत ही संवेदनशील विषय पर आधारित है. शायद यही वजह है कि रिलीज होने से पहले ही इसे विवादों का सामना करना पड़ा था. पहले तो इस फिल्म के एक पोस्टर को लेकर विवाद हुआ था और विवाद के बाद इस पोस्टर को बदल दिया गया था. इसके बाद खबरें आयीं कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) द्वारा फिल्म के सर्टिफिकेशन के लिए होने वाली स्क्रीनिंग के दौरान हिंदू व मुस्लिम धर्मगुरुओं को बाकायदा आमंत्रित किया गया और उनकी सलाह के आधार पर फिल्म में कांट छांट भी की गई। उल्लेखनीय है सेंसर बोर्ड द्वारा किसी फिल्म को मंजूरी देने से पहले धर्मगुरुओं की सलाह लेने का अपनी तरह का यह पहला मामला है।यह घटना बताती है कि कैसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बंदिशें गहरी होती जा रही हैं,देश की  संविधानिक संस्थायें कानून से ज्यादा लोगों की भावनाओं को तरजीह देने लगी हैं.

फिल्म ‘धर्म संकट में’ 2010 में आयी ब्रिटिश कामेडी फिल्म ‘द इन्फिडेल’ का ऑफिशियल हिन्दी वर्जन है. ‘द इन्फिडेल’ एक ब्रिटिस मुस्लिम महमूद नासिर की कहानी थी जिसे बाद में पता चलता है कि दरअसल वह एक यहूदी परिवार में पैदा हुआ था जिसे दो सप्ताह के उम्र में एक मुस्लिम पैरेंटस द्वारा गोंद ले लिया गया था, दिलचस्प तथ्य यह है कि इस फिल्म को ईरान सहित कई मुस्लिम देशों में रिलीज किया गया था लेकिन इजरायल में इसे नहीं दिखाया गया.

फिल्म ‘धर्म संकट में’ का  बैकग्राउंड अहमदाबाद शहर है जहाँ बारह साल पहले मजहब के नाम पर भयंकर मार-काट हुयी थी, कहानी केटरिंग का धंधा करने वाले धरमपाल त्रिवेदी (परेश रावल) के इर्दगिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी और एक बेटे व बेटी के साथ रह रहा है, वह ज्यादा धार्मिक नहीं है, और धार्मिक कर्मकांडों,अंधविश्वास का विरोध करता रहता है, लेकिन आम मध्यवर्ग की तरह मुसलमानों के ख़िलाफ़ पूर्वाग्रह से ग्रस्त रहता है, अपनी मां की मौत के बाद उसे पता चलता है कि असल में वह एक मुस्लिम मां-बाप का बेटा है जिसे एक हिन्दू परिवार द्वारा गोद लिया गया है,उसका बायोलॉजिकल पिता भी अभी जिंदा है और सेनेटोरियम में है, पूरी फिल्म इस बात के इर्द गिर्द घूमती है कि कैसे एक बेटे को उसके पिता से मिलने के बीच मजहब दीवार बनकर खड़ी हो जाती है, और वही दूसरी तरफ उस पर अपने बेटे की शादी उसकी पसंद की लड़की से करवाने के लिए एक पाखंडी धर्मगुरु नीलानंद बाबा (नसीरुद्दीन शाह) का भक्त और एक “अच्छा हिन्दू” बननें के दबाव रहता है। पूरी फिल्म में धर्मपाल इसी धर्म संकट में फंस खुद को कभी एक तो कभी दूसरे पाले में साबित करने की कोशिश में लगा रहता है.

अपने पहले घंटे में फिल्म  बांधती है, इसके बाद फिल्म अपने ट्रैक से भटक जाती है, कई मुद्दों को एक साथ समेटने की हड़बड़ी साफ़ दिखती है, जैसे फिल्म में धार्मिक आधार पर अलग बसाहटों,दो समुदायों के बीच परस्पर अविश्वास,धार्मिक अलगाव के मसले को छूकर निकल जाती है, और अंत में उपदेशात्मक क्लाईमेक्स बहुत निराश करती है.

इन सब के बावजूद कुछ ऐसी बातें है जो फिल्म को ख़ास बनाते हैं जैसे धरमपाल त्रिवेदी जब अपने मुस्लिम पड़ोसी (अन्नू कपूर) से इस्लाम के बारे में सीखता है तो फिल्म के नॉन-मुस्लिम दर्शक भी ऐसी बातें सीखते हैं जिससे इस्लाम के बारे में उनकी गलत-फहमियां कुछ हद तक दूर हो सकती है,जिस तरह से इस बहुधर्मी देश में लोगों को एक दूसरे के धर्मों और संस्कृतियों के बारे में जानकारियाँ सीमित होती जा रही हैं उससे यह जरूरी हो जाता है कि इस नुस्खे को आजमाया जाए कि कैसे मनोरंजक तरीके से दर्शकों को दूसरों के बारे में जानकारियां बढें और गलतफहमियाँ दूर हों.

विचार के स्तर पर फिल्‍म ‘धर्म संकट में’ बहुत ही अच्छी है, यह  मुस्लिम समाज में बैठे, असुरक्षा की भावना तथा हिन्दू समाज के इस्लामोफोबिया और उससे उपजे अविश्वाश को सामने लाती है. सिनेमा की अपनी  भाषा होती है, एक मुश्किल विषय को  पूरी तरह से सिनेमा की भाषा में रूपांतरित न कर पाना इस फिल्म की सीमा है, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि हमें इस तरह की मुख्यधारा की फिल्मों की जरूरत है और इन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जिससे इनकी आवाजें ज्यादा कानों तक पहुच सकें !

_______________________

javed-anisJAVED-ANISपरिचय – :
जावेद अनीस
लेखक ,रिसर्चस्कालर ,सामाजिक कार्यकर्ता

लेखक रिसर्चस्कालर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, रिसर्चस्कालर वे मदरसा आधुनिकरण पर काम कर रहे , उन्होंने अपनी पढाई दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पूरी की है पिछले सात सालों से विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जुड़  कर बच्चों, अल्पसंख्यकों शहरी गरीबों और और सामाजिक सौहार्द  के मुद्दों पर काम कर रहे हैं,  विकास और सामाजिक मुद्दों पर कई रिसर्च कर चुके हैं, और वर्तमान में भी यह सिलसिला जारी है !

जावेद नियमित रूप से सामाजिक , राजनैतिक और विकास  मुद्दों पर  विभन्न समाचारपत्रों , पत्रिकाओं, ब्लॉग और  वेबसाइट में  स्तंभकार के रूप में लेखन भी करते हैं !

Contact – 9424401459 –   anisjaved@gmail.com
C-16, Minal Enclave , Gulmohar clony 3,E-8, Arera Colony Bhopal Madhya Pradesh – 462039

Disclaimer : The views expressed by the author in this feature are entirely his own and do not necessarily reflect the views of INVC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here