अकादमिक विद्वानों को शिक्षा एवं तकनीक के सुमेलन से शैक्षणिक डिलीवरोलॉजी के लिए नए रोड मैप तैयार करने होंगे : डॉ पीएम भारद्वाज

0
65
PM Bhardwaj

आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर :  जयपुर ‘एजुकेशन समिट एडिशन 5’ के दौरान भारद्वाज फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन सेशन ‘फ्यूचर रेडी फैकेल्टी’ का आयोजन किया गया , इस प्रोग्राम का मॉडरेशन देश के जाने-माने मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु डॉ पीएम भारद्वाज ने किया

डॉ पीएम भारद्वाज जो कि भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की चार उपक्रमों के एमडी/ सीएमडी भी रह चुके हैं ने कहा कि भारतवर्ष को दोबारा से सोने की चिड़िया एवं विश्व गुरु बनाने में गुरुजनों की अहम भूमिका रहेगी एवं ‘फ्यूचर रेडी फैकेल्टी डेवलपमेंट ‘ पर पूरा ध्यान देना चाहिए , उन्होंने बताया कि अंग्रेजों के हमारे देश में आने के पहले हमारा देश सोने की चिड़िया एवं विश्व गुरु था , जिसका की खास कारण हमारी मजबूत शिक्षा प्रणाली थी ,उन्होंने कहा कि उस जमाने में तकरीबन 7300 गुरुकुल थे जहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते थे l

उन्होंने गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी और खास तौर पर बताया कि गुरुकुल में विद्यार्थियों के चहूमुखी उत्थान के लिए पूरे प्रयत्न किए जाते थे ताकि विद्यार्थी स्वाभिमानी बनें एवं अपने पैरों पर पूरी तरह से खड़े हो सकेंl

उन्होंने कहा कि गुरुकुल प्रणाली में गुरुजनों की भूमिका बहुत अहम होती थी एवं उस जमाने में भी ‘फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम’ आयोजित किए जाते थे l

डॉ भारद्वाज ने कहा कि फ्यूचर रैडी फैकेल्टी डेवलप करने के लिए माकूल ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाने चाहिए l प्रोग्राम में प्रोफेसर संदीप संचेती पूर्व कुलपति मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर एवं एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई जो कि की ऑल इंडिया प्राइवेट यूनिवर्सिटी संगठन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं के अलावा पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर के उप कुलपति डॉ मनोज गुप्ता, प्रथम सॉफ्टवेयर के एमडी पुनीत मित्तल एवं पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर इंटरनेशनल डॉ स्वाति गोखरू ने पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया एवं अपने विचार व्यक्त किए l

प्रोग्राम को बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक गणों ने देखा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here