पूर्व भाजपा विधायक आप में शामिल

0
26

पणजी । गोवा के पूर्व भाजपा विधायक महादेव नाईक शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। तटीय राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते आप सक्रिय हो गई है। नाईक ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान में सिर्फ आप ही जनता पर केंद्रित पार्टी है नाईक पूर्व में राज्य के मंत्री रह चुके हैं। वे लक्ष्मीकांत पलसीकर सरकार में उद्योग, कपड़ा व समाज कल्याण मंत्री रहे थे। वह शिरोडा विस क्षेत्र से 2009 व 212 में विधायक चुने गए थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2022 के चुनाव में आप राज्य विधानसभा में जीत हासिल करेगी। आप ने चुनाव में जीतने पर राज्य में 300 यूनिट तक बिजली मुुफ्त देने का वादा किया है। नाईक ने कहा कि वे इस वादे से भी प्रभावित हुए।नाईक ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आप की सदस्यता ली। इस मौके पर गोवा में आप के समन्वयक राहुल मांबरे, दिल्ली के वरिष्ठ पार्टी नेता सत्येंद्र जैन और आतिशी भी मौजूद थे वर्तमान में गोवा में भाजपा नीत गठबंधन सरकार है। आप के मैदान में उतरने से राज्य में बहुकोणीय मुकाबले में और एक दल शामिल हो गया है। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here