पूर्वांचल में फिर से ताकत बढ़ाने की कवायद में जुटी सपा – प्रमोद यादव को बनाया प्रदेश सचिव

0
24

PRAMOD YADAV,SP pramod yadav,invc newsराहुल तिवारी
आई एन वी सी न्यूज़.
गोरखपुर ,
समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में अपनी खोई हुई राजनितिक ज़मीन फिर से प्राप्त करने की कवायद में जुट गई हैं ! पूर्वांचल में लोकसभा में मिली करारी हार और  भाजपा के बड़ते प्रभाव से पार पाने ने के लियें अब अखिलेश प्रासाद ने पूर्वांचल में ज़मीनी संगठन खडा करने के लियें हर संभव प्रयास करना शुरू कर दियें  हैं ! पूर्वांचल ही नहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष ने  पूरे राज्य में अब ज़मीनी नेताओं की खोज शुरू कर दी हैं  !

समाजवादी पार्टी के प्रदेश  अध्यक्ष व् उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव ने जनपद गोरखपुर निवासी युवा नेता प्रमोद यादव को  युवजन सभा के प्रदेश  सचिव पद पर नियुक्त किया है , जिसे ले कर पूर्वांचल के युवाओ में उत्साह है , प्रमोद की गिनती पूर्वांचल के तेज़ तर्रार युवा नेता के रूप में जानी जाती है , खांटी समाजवादी विचार धारा से जुड़े प्रमोद यादव के पिता पारस नाथ यादव जिले के प्रतिष्ठित समांजवादी नेता है , जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पद का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया है , युवजन सभा में गोरखपुर जनपद को तरजीह दिए जाने पर यहाँ के युवाओ ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व् युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव का आभार व्यक्त किया है , प्रमोद यादव के लखनऊ से आने पर हजारो की संख्या में युवाओ ने जनपद गोरखपुर में प्रमोद का जगह जगह स्वागत किया , स्वागत करने वालो में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त व् गोरखपुर के जिला  अध्यक्ष  डॉ मोहसिन खान , जिला महासचिव मनुरोजन यादव ,महानगर  अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी सहित अनेको सपा पदाधिकारी व सपा के फ्रंटल संगठनो के पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद थे !

INVC NEWS  से वार्ता करने के दौरान प्रमोद यादव ने कहा की आज का युवा  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी नजरो से देख रहा है ,क्यों की उसे पूर्ण विश्वास हो गया है की उसका हित व् सम्मान माननीय अखिलेश यादव के ही नेतृत्व में ही संभव है , सपा सरकार ने लाखो बेरोजगारो को रोजगार देने का कार्य किया है और लगातार करती ही जा रही है , युवाओ के सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है और रोज़गार सृजन की योजनाओ को मूर्तिवत रूप देने का पूर्ण प्रयास लगातार जारी है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here