डी आर मेहता और पी एम भारद्वाज को डॉ डीपी शर्मा ने बताया मनुष्यता का सबसे बड़े संदेश वाहक

0
18

राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के मानद महासचिव डॉ के एल जैन ने भी डीआर मेहता के कर्मयोगी व्यक्तित्व की प्रशंसा कर कहा कि ऐसे इंसान सहस्राब्दियों में पैदा होते हैं

आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर ,

भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर का इंडस्ट्री एवं एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस इंटरफेसिंग का 33 वां प्रोग्राम वीडियो मीट प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया जिसका विषय था  ” भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति लीडिंग ए जर्नी ऑफ़ कंपैशन ” ऑनलाइन प्रोग्राम के मुख्य वक्ता पदम भूषण श्री डीआर मेहता थे जो कि फाउंडर महावीर विकलांग सहायता समिति, पूर्व सेबी चेयरमैन एवं आरबीआई के डिप्टी गवर्नर भी रह चुके हैं| इस प्रोग्राम को भारद्वाज फाउंडेशन ने राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के साथ संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया | भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर  के संस्थापक अध्यक्ष पीएम भारद्वाज जो कि राष्ट्रीय स्तर के जाने वाले मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु भी है एवं भारत सरकार की चार सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं के एमडी /सीएमडी रह चुके हैं ने कहा कि डीआर मेहता ने शास्त्रों के निचोड़ व नियमों का पालन कर, मन में दया का भाव रख मानव सेवा से 19 लाख से अधिक संख्या में दिव्वांगजन लाभान्वित हो चुके हैं।

राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के मानद महासचिव डॉ के एल जैन ने भी डीआर मेहता के कर्मयोगी व्यक्तित्व की प्रशंसा कर कहा कि ऐसे इंसान सहस्राब्दियों में पैदा होते हैं।

डॉ डीआर मेहता ने बताया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा जो जयपुर फुट बनाए जा रहे हैं उनकी कीमत विदेशों में बनने वाले समान उत्पाद की तुलना में बहुत कम है एवं गुणवत्ता बहुत अच्छी है | डीआर मेहता ने कहा कि गरीब दिव्यांगजनो को  सभी उत्पाद निशुल्क दिए जा रहे हैं |

उन्होंने बताया कि अभी तक विदेशों में आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट के 82  कैंप अफगानिस्तान व पाकिस्तान जैसे देशों मेंभी लगाये जा चुके हैं। इस प्रोग्राम में इंटरनेशनल ओरेटर के रूप में विदेश से ओनलाइन बोलते हुए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर एवं यूनाइटेड नेशंस के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि डीआर मेहता जैसे इंसान ने निस्वार्थ भाव से मनुष्यता की सेवा के लिए खुद की झोली को दुनिया के सामने फैला दिया हो उससे बड़ा सेवा का मनीषी कौन हो सकता है। डॉ शर्मा ने जयपुर फुट के ऐतिहासिक उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि नाच मयूरी फिल्म की सुधा चंद्रन ने जब स्टेज पर जयपुर फुट  पहनकर नृत्य किया तो दुनिया वाह-वाह कर उठी थी। उन्होंने आश्वासन दिया के जयपुर फुट के टेक्नोलॉजी इनेबिल्ड इनोवेशन एवं रोबोटाइजेशन के साथ-साथ नेक्स्ट जनरेशन ट्रांसफॉरमेशन के लिए वे संस्थान का विजिट कर यथासंभव इंटरनेशनल कॉलेबोरेशन के प्रयास करेंगे। जिसका जवाब देते हुए डॉ मेहता ने कहा कि कॉस्ट इफेक्टिव प्रोडक्ट बनाने के लिए एवं विदेशी कोलैबोरेशन के लिए आप इस संस्थान की मदद करें।

टोरंटो कनाडा से इंडिपेंडेंट लिविंग सेंटर की संस्थापक मीनू सिकंद ने कहा कि वे अपने कनाडियन हॉस्पिटल में किए जा रहे इनोवेशंस को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के साथ जोड़कर बच्चों के रिहैबिलिटेशन पर काम करना चाहेंगे। ज्ञात रहे कि मीनू सिकंद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग जनों के लिए कई मिशन कार्यक्रमों से जुड़ी हुई है।

इस प्रोग्राम को डायरेक्टर जनरल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन श्री संजय द्विवेदी जी ने भी संबोधित किया ।
दैनिक भास्कर के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री राजीव द्विवेदी ने कहा कि भास्कर सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण से किए जा रहे हर कार्य में सहयोग देता है एवं सदैव अपना सहयोग ऐसे कार्यों को देता रहेगा । राजीव द्विवेदी ने भारद्वाज फाउंडेशन द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए इंडस्ट्री एवं शैक्षणिक संस्थानों के इंटरफेसिंग के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उनकी भी तहे दिल से प्रशंसा की |

इस प्रोग्राम को एसआरएम  यूनिवर्सिटी चेन्नई के कुलपति प्रोफेसर संदीप संचेती जी के अलावा मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलपति प्रोफेसर जीके प्रभु, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एचएन वर्मा, सिंबोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अश्वनी शर्मा, जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आर एल रैना, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एनपी कौशिक जो कि वर्तमान में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार के कुलपति  हैं के अलावा डाटा इंफोसिस के चेयरमैन डॉ अजय डाटा एवं भारद्वाज फाउंडेशन के एमएम शर्मा ने भी संबोधित करते हुए योगदान का आश्वासन दिया|

इस मौके पर आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेज मैन केंपस द्वारा बनाए गए बायोनिक हैंड की भी पीएम भारद्वाज  ने सराहना की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here