दिल्ली वालों को एक बार फिर करना पड़ सकता है हलकी ठण्ड का सामना

0
26

फरवरी में मौसम काफी हद तक बदल गया है। रोजाना धूप निकलने से लोगों को सर्द मौसम से राहत मिलने लगी है। सुबह-शाम की ठंड भी धीरे-धीरे कम होने लगी है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर लोगों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे दो-चार दिन एक बार फिर लोगों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि तेज बारिश को कोई संभावना नही है। बुधवार को दिन में तेज हवाएं भी चलेंगी। जबकि गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा और सुबह हल्का कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here