
दिए आदेशों में वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस टीमें तैनात की जाएं. वहां कोविड
नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के चालान किए जाएं. बताया गया कि संबंध में सभी थानाध्यक्षों को मौखिक निर्देश भी दिए गए हैं.
राजधानी दिल्ली में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन समेत कोरोना के कुल मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ऐसे में कोरोना नियमों को लेकर सरकार समेत पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है इसको लेकर गुरुवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है तो उसका तत्काल चालान किया जाए, ताकि नियमों का पालन कराया जा सके.
दिए आदेशों में वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस टीमें तैनात की जाएं. वहां कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के चालान किए जाएं. बताया गया कि संबंध में सभी थानाध्यक्षों को मौखिक निर्देश भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 19 अप्रैल से 13 नवंबर तक कुल 3,16,753 लोगों के चालान किए गए हैं. इनमें मास्क नहीं लगाने वालों के 2,80,050 और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 30,388 चालान शामिल हैं.
सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 1685 लोगों का कटा चालान
वहीं, एक जगह बड़ी संख्या में एकत्रित होने वाले 1465, सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 1685 और सार्वजनिक जगहों पर पान-गुटका खाने व शराब पीने वाले 3165 लोगों के चालान किए गए हैं. डीसीपी दक्षिण-पूर्व जिला ईशा पांडेय ने बताया कि डीडीएमए के दिशा-निर्देशों के तहत बाजारों समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोरोना नियमों को पालन करवाने के आदेश दिए गए हैं.
118 नए मामले आए सामने
वहीं हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल्ली समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि ‘वार रूम’ सक्रिय कर लें और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे कदम उठाने पर भी विचार करें. दिल्ली में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों के साथ कोरोना के कुल मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए. इसके अलावा महामारी से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 25,103 पर पहुंच गई.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कुल 61322 टेस्ट किए गए, जिसमें से 118 मामले पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद संक्रमण की दर 0.19% प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 684 हुए, जिसमें से 336 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा 57 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,103 हो गया है. इसके साथ ही मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई.