
आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
हरियाणा में दलित उत्पीड़न की बजह से फजीहत का शिकार हुई भाजपा और खट्टर सरकार की मुसीबते ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं l हरियाणा में हिन्दू दलित उत्पीड़न के मामले को को एक बार फिर आरएसएस की जननी अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गंभीरता से लेते हुए ,मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा सरकार को ही कटघरे में खडा कर दिया है l आज सुबह अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी करके हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों एक के बाद एक दलित समुदाय के लोगों पर दबंगों द्वारा अत्याचार करने की घटनाएं सामने आ रही हैं l
हालाँकि, इनमें से एक बहुचर्चित मामले की जांच सीबीआई कर रही है और घटना की असल शिनाख्त जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी, किन्तु हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर संकट आ खड़ा हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कौशिक ने विभिन्न समाज के लोगों से समरसता बनाये रखने की अपील की, जिससे हिन्दू समाज में एकता बनी रहे. श्री कौशिक ने हिन्दू विरोधी ताकतों द्वारा हिन्दू-समाज को विभाजित करने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. राष्ट्रीय महामंत्री श्री शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को प्रशासनिक मामलों में असफल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी जवाबदेही तय किये जाने की मांग की. श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि अगर कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री से नहीं संभलती है तो उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि हिन्दू समाज में किसी भी प्रकार के विभाजनकारी प्रयास को स्वीकार नहीं किया जायेगा.