कोरोना के न‌ए मामले का दिल्ली में बीते 7 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और लगातार दो दिन संक्रमण दर 0.5% से ऊपर रही है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 331 न‌ए मामले आए और 144 ठीक हुए हैं. साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 48589 टेस्ट किए गए और अब संक्रमण दर बढ़कर 0.68% फीसदी पर पहुंच चुकी है.दिल्ली में सोमवार को बीते 6 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज हुए और 2 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट आई है. इससे पहले 6 जून को भी कोरोना के 331 मामले आए थे. फिलहाल दिल्ली में कुल एक्टिव मामले 1289 हैं, जिसमें से 692 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ही दिल्ली में सोमवार को रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगना शुरू हो जाएगा. इसमें मरीजों और गर्भवती महिलाओं, आवश्यक वस्तुओं को खरीदने वाले लोगों और रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हवाई अड्डों से आने-जाने वालों को छूट दी जाएगी. यह पाबंदियां रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेंगी.

कोरोना के नए मामलों में बढ़ी उछाल देखने को मिली है. दिल्ली में आज 6 जून के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा 331 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत भी हुई है. राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर अब 0.68 फीसदी हो गई है.दिल्ली में ओमिक्रॉन केस भी लगातार बढ़ रहे हैं और राजधानी ने इस मामले में महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत में फिलहाल Omicron के मामलों की संख्या 578 हो गई है. इसमें दिल्ली में सबसे ज्यादा 142 ओमिक्रॉन केस हैं और दूसरे नंबर में महाराष्ट्र है जहां ओमिक्रॉन के 141 केस सामने आ चुके हैं. PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here