कनाडा सरकार ने भारत से आने वाली उड़ानों से हटाई पाबंदी

0
26

भारत से कनाडा जाने वालों के लिए खुशखबरी है। कनाडा सरकार ने रविवार को भारत से आने वाली उड़ानों पर लगी पाबंदी को हटा लिया है। यह पाबंदी कोरोना के चलते लगाया गया था। कनाडा ने अब भारत से आने वाली सभी डायरेक्ट कमर्शियल और प्राइवेट पैसेंजर फ्लाइट्स पर बैन हटाने की मंजूरी दे दी। कनाडा जाने वाले यात्रियों को कुछ एहतियाती उपायों के साथ यात्रा कर सकते हैं। इसमें यात्रियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। एयर कनाडा से 27 सितंबर (सोमवार) को भारत से अपनी उड़ानें फिर से शुरू करने की उम्मीद है, जबकि एयर इंडिया 30 सितंबर से कनाडा के लिए अपनी उड़ानें फिर से शुरू कर देगी।
कनाडा के नए दिशा निर्देश के तहत यात्रियों के पास निर्धारित प्रस्थान समय के 18 घंटे के भीतर दिल्ली हवाई अड्डे पर अनुमोदित जेनेस्ट्रिंग प्रयोगशाला से एक निगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट होनी चाहिए। तभी फ्लाइट पर चढ़ने की इजाजत दी जाएगी। फुली वैक्सीनेटेड यात्रियों को संबंधित जानकारी अराइवकैन मोबाइल एप या वेबसाइट पर भी अपलोड करनी होगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्रियों ने ऐसा किया है और जो इसे पूरा नहीं करेंगे, उन्हें बोर्डिंग नहीं करने दिया जाएगा। भारत के यात्री जो अप्रत्यक्ष मार्ग से कनाडा की यात्रा कर रहे हैं, उनके पास भारत को छोड़कर किसी अन्य तीसरे देश की निगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट होनी चाहिए। यह जांच प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर करवानी होगी। कनाडा ने बुधवार को भारत से आने वाली तीन सीधी उड़ानों में यात्रियों का परीक्षण करने के बाद यात्रा प्रतिबंध हटा लिया। जब अधिकारियों ने कोविड -19 के लिए इन उड़ानों में यात्रियों के आगमन पर जांच की, तो वे सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here