भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर का इंडस्ट्री एवं एकेडमिक इंटरफ़ेस का राष्ट्र स्तरीय 42वां प्रोग्राम 16 फरवरी को…

0
68
PM Bhardwaj
PM Bhardwaj

आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर :  16 से 18 फरवरी 2024 तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आईटी वॉइस द्वारा आईटी एक्सपो आयोजित किया जा रहा है जिसको भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर भी पूरी तरह से समर्थन प्रदान कर रहा है।

इस आईटी वॉइस एक्सपो में 16 फरवरी 2024 को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर आईटी वॉइस के साथ संयुक्त तत्वाधान में इंडस्ट्री एकेडमिक इंटरफेसिंग का 42वां प्रोग्राम आयोजित कर रहा है l

भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की चार संस्थाओं के एम डी / सीएमडी रह चुके देश के लब्ध प्रतिष्ठित मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु भारद्वाज फाउंडेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ पीएम भारद्वाज एवं आईटी वाइस के सीईओ एवं मुख्य संपादक डॉ तरुण टांक ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि इस इंटरफेसिंग प्रोग्राम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद, उद्योगपति एवं आईटी प्रोफेशनल भाग लेने जा रहे हैं l

Join IT Voice Expo 2024

डॉक्टर डीपी शर्मा

यूनाइटेड नेशंस में अंतरराष्ट्रीय आईटी कंसलटेंट, डिजिटल डिप्लोमेट एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर भी इस प्रोग्राम में भाग लेने अमेरिका से आ रहे हैं l उनके अलावा मणिपाल यूनिवर्सिटी ,जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी , पूर्णिमा यूनिवर्सिटी , इक्फाई यूनिवर्सिटी,पोद्दार ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस , स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस मेंन कैंपस, ग्रेविटा इंटरनेशनल, डाटा इंफोसिस ,जीनस इंफ्रास्ट्रक्चर ,हिंदुस्तान एवं सांवर साल्ट लिमिटेड एवं अन्य कई नामी कंपनियां भी भाग ले रहीं हैं l

भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर पहले भी इस तरह के इंटरफेसिंग प्रोग्राम मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस मेन केंपस, जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी एवं डॉक्टर के एन मोदी यूनिवर्सिटी निवाई इत्यादि के साथ आयोजित कर चुका है l जिसमें की बड़ी संख्या में शिक्षाविद् एवं उद्योगपतियों ने भाग लिया है l

16 फरवरी 2024 को होने वाले इंटरफेसिंग प्रोग्राम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहेंगे l

इस राष्ट्रीय निर्माण के कार्यक्रम के पूरी तरह से सफल होने की संभावना है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here