केपी ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित मोहनलाल शर्मा, ज्योतिषाचार्य प्रो. अनुरागा शर्मा एवं ज्योतिष विदुषी ललिता शर्मा “अपरा काशी गौरव सम्मान (अवार्ड)” से सम्मानित

0
183
Astrologer Prof. Anuraga Sharma, Apara Kashi Gaurav Samman

आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर : भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद द्वारा आयोजित काल गणना नव संवत्सर ज्योतिष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कृष्ण मूर्ति पद्धति के विशेषज्ञ ज्योतिषविद् पंडित मोहनलाल शर्मा, एवं ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा को अपरा काशी गौरव सम्मान (अवार्ड) से सम्मानित किया गया।

ज्ञात रहे कि भारत में कृष्णमूर्ति पद्धति के गिने-चुने विद्वानों में से पंडित मोहनलाल शर्मा एवं प्रश्न कुंडली काल गणना में ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा ऐसे नाम हैं जिनकी भविष्यवाणियां बिग डाटा एनालिटिक्स वैज्ञानिक पद्धतियों से भी मेल खाती हैं और सटीकता 90 से 95% के बीच रहती है।

Astrologer Prof. Anuraga Sharma, Apara Kashi Gaurav Samman

 

उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी तीर्थ के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के देवस्थान एवं गोपालन कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गॉड, महासचिव पंडित ओपी शास्त्री, एवं अनेकों संत, ज्योतिष विद्वान, गणमान्य नागरिक एवं अन्य पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से ये अतिविशिष्ट पुरस्कार प्रदान किये।

ज्ञात रहे कि पंडित मोहनलाल शर्मा हिंदुस्तान के प्रख्यात ज्योतिषियों में शुमार है वहीं प्रोफेसर अनुरागा बूंदी स्थित केशोरायपाटन में पाटन कन्या महाविद्यालय का संचालन करतीं हैं जिसमें सैकड़ो छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। महिला सशक्तिकरण एवं प्राच्यविद्या एवं ज्योतिष के क्षेत्र में भी उनका विशेष योगदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here