अभिनेत्री भूमिका चावला के पसंद के ५ बारिश गीत

0
29

आई.एन.वी.सी,,

मुम्बई,,

आजकल बरसात का मौसम है बारिश मतलब रोमांस, बारिश में रोमांस ना हो तो फिर सब कुछ जैसे बेकार, और यह रोमांस यानि बारिश अभिनेत्री भूमिका चावला को बहुत ही पसंद है | भूमिका बारिश का पूरा मज़ा लेती है और साथ में बारिश के कुछ गीत भी गुनगुनाती हैं | उनसे पूछने पर कि फिल्मों में तो जो बारिश दिखाई जाती है बहुत ही रोमांटिक होती है |

क्या सच में भी आप बारिश में ऐसा रोमांस महसूस करती हैं ? आपको बारिश के कौन – कौन से गीत पसंद हैं पूछने पर ? मुस्कुराते हुए भूमिका जवाब देती हैं बारिश का मौसम वाह क्या कहने ? सुहाना मौसम होता है मन करता है रिमझिम गिरती बारिश की बूंदों में खूब भीगों| लेकिन यह नही होता हमेशा. लेकिन जब भी खाली होती हूँ तो बारिश के रोमांटिक गीत जरूर सुनती हूँ मेरी पसंद के तो बारिश के गीत बहुत सारे हैं लेकिन फिर भी मैं अपनी पसंद के ५ गीत बता रही हूँ | पहला गाना है फिल्म “१९४२ ए लव स्टोरी’’ का “रिमझिम रिमझिम” अनिल कपूर और मनीषा कोइराला दोनों का बारिश में रोमांस बहुत ही अच्छा लग रहा था फिल्म में | इसके अलावा दूसरा गीत है फिल्म ‘चमेली’ का ‘भागे रे मन कहीं आगे रे मन’ सुनिधि की आवाज़ में यह गीत अच्छा लगता है कानो को, इस गीत में करीना भी बहुत ही खूबसूरत लगती हैं |
किशोर दा और लता दीदी का यह गीत ‘रिमझिम गिरे सावन’ तो शायद सबसे ज्यादा ही लोकप्रिय होगा श्रोंताओ में और मुझे भी पसंद है. इसी तरह ‘भीगी भीगी की रातों में’ गीत भी दिल के तारों को छेड़ जाता है. इस रोमांटिक गीत के बिना तो बारिश का मज़ा ही नही आता है | पांचवा गीत जो मुझे पंसद है वो है बिग बी और स्व स्मिता पटेल पर फिल्माया है ‘आज रपट जाए तो हमें न’ इस गीत में दोनों के बीच जो कैमिस्ट्री है देखते ही बनती है |
आपने भूमिका की पसंद के गीतों के बारे में तो पढ़ लिया होगा तो आप भी बारिश का मज़ा ले, भीगें और अपनी पसंद के गीतों को गुनगुनाये |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here