इग्नू में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 जुलाई

0
37
downloadआई एन वी सी ,
लखनऊ ,
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जुलाई 2014 सत्र प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 08 जुलाई 2014 तक आवेदन कर सकते हैं। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 225 से भी अधिक शैक्षणिक एवं व्यवसायिक कार्यक्रमों में प्रवेश 08 जुलाई तक तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के साथ किया जायेगा उसके उसके पश्चात् 31 जुलाई तक प्रवेश आवेदन रू0 300/- विलम्ब शुल्क के साथ जमा कराया जा सकता है।

डॉ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में छात्रों को सीधे प्रवेश प्रदान किया जायेगा एवं किसी प्रकार की मेरिट कटऑफ का प्रावधान सामान्य पाठ्यक्रमों में नहीं है। सरल प्रवेश प्रक्रिया, आयु, स्थान, क्षेत्र या औपचारिक शैक्षिक योग्यता की बाध्यता न रखते हुए इग्नू दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से स्नातक स्तर पर बी0ए0, बी0कॉम, बी0एस0डब्लू0, बी0टी0एस0, बी0सी0ए0, बी0एस0सी0 एवं परास्नातक स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, मनोविज्ञान, दर्शन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, अर्थशास्त्र, लोकप्रशासन, समाज शास्त्र एवं सामाजिक कार्य विषयों में संचालित करता है। डॉ0 सिंह ने यह भी बताया कि इन कार्यक्रमों के अतिरिक्त कार्यस्थल पर सतत् शिक्षा एवं व्यवसायिक विकास के उद्देश्य से कुछ महत्वपूर्ण विषय बिन्दुओं पर व्यवसायिक एवं कौशलवर्धक अंशकालिक पाठ्यक्रम इग्नू संचालित कर रहा है जो परम्परागत संस्थाओं में स्नातक अथवा परास्नातक कर रहे छात्र एवं कार्यरत् व्यक्ति अपने कार्य के साथ साथ कर सकते हैं तथा अपनी डिग्री के साथ एक अतिरिक्त मूल्यसवंर्धित पाठ्यक्रम पूर्ण कर अपने हुनर का विकास कर सकते हैं।

श्री अंशुमान उपाध्याय सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि उन छात्रों एवं इच्छुक जन जो किसी कारण से इण्टरमीडिएट या समकक्ष की पढ़ाई नहीं कर पाये हैं, वे भी इग्नू के छः माह के पाठ्यक्रम बी0पी0पी0 के माध्यम से उच्च शिक्षा से जुड़ सकते हैं। इस कोर्स को करने के  पश्चात् छात्र सीधे स्नातक या अन्य डिप्लोमा तथा सार्टिफिकेट कार्यक्रम इग्नू से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों को प्रवेश में सुविधा देते हुए विश्ववि़द्यालय ने प्रोविजनल एडमिशन का प्रावधान किया है एवं ऐसे छात्र जिनका परीक्षाफल प्रतीक्षित हो या उन्हें अपनी अंकतालिका प्राप्त न हुई हो वे भी इण्टरनेट से प्राप्त अंकतालिका लगाकर 8 जुलाई तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के प्रोविजनल एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे छात्रों को अपनी अंकतालिका 30 सितम्बर तक विश्वविद्यालय में जमा करानी पड़ेगी।

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एम0बी0ए0, बी0एस0सी नर्सिंग, बी0एड0 एवं एम0एड0 पाठ्यक्रमों के प्रवेश हेतु प्रवेश आवेदन फार्म इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ एवं इग्नू के विभिन्न अध्ययन केन्द्रों पर उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रदान किया जाता है। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त 2014 को आयोजित की जायेगी और इसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथ 15 जुलाई 2014 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here