ई-डिस्काउंटिंग के लिए व्यापार स्वीकार्य इंजन

1
15

INVC Bureau

नई दिल्ली. वित्त सचिव अशोक चावला ने ई-डिस्काउंटिंग के लिए कल व्यापार स्वीकार्य इंजन का शुभारंभ किया। सिडबी और एनएसई समर्थित इस इंजन (एनटीआरईईएस) से लघु, छोटे और मझौले उद्योगों को, बड़ी खरीदार कम्पनियों को आपूर्ति करने पर छूट की सुविधा हासिल होगी।

    इस ऐतिहासिक घटना के महत्त्व के बारे में श्री चावला ने लघु, छोटे और मझौले उद्यमों की प्रगति के सफर की चर्चा की जिसे न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में विकास का इंजन माना गया है। भारत में, निर्माण एवं निर्यात के क्षेत्र में इन उद्यमों का महत्त्वपूर्ण योगदान है। इसके अलावा ये अनेक लोगों को रोजगार के लाभप्रद अवसर भी उपलब्ध कराते हैं।

    एनटीआरईईएस लघु, छोटे और मझौले उद्यमों को उनकी जरूरतें पूरा करने के लिए गुणवत्तापरक मार्ग उपलब्ध कराता है। श्री चावला ने उम्मीद जाहिर की कि यह ई-प्लेटफार्म सर्वश्रेष्ठ संरचना और सांस्थानिक तंत्र बनेगा। अगले चरण में, जैसे-जैसे इस प्लेटफार्म को ज्यादा से ज्यादा बैंक आत्मसात करेंगे, वैसे-वैसे यह प्लेटफार्म मूल्य खोज तंत्र के रूप में भी उभरेगा।

    इस क्रान्तिकारी प्रयास के लिए सिडबी और एनएसई को बधाई देते हुए श्री चावला ने उन्हें एनटीआरईईएस की सफलता की शुभकामनाएं दी।

    इस ई-प्लेटफार्म की शुरूआत के अवसर पर कल विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में बैंकर्स, कॉरपोरेट, लघु, छोटे और मझौले उद्यमी, उद्योग संघ, नौकरशाह, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ तथा प्रेस एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

 

1 COMMENT

  1. I’d be inclined to give the go-ahead with you one this subject. Which is not something I usually do! I really like reading a post that will make people think. Also, thanks for allowing me to comment!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here