Munna-Kumar-Sharmaआई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने अमरनाथ यात्रियों की मौत पर गुस्से का इजहार करते हुए कहा है कि अब बयानबाजी या निंदा का समय नहीं है। अब तो केवल कठोर व निर्णायक कार्रवाई का समय है। पूरा देश आंतकियों, आतंकियों के संरक्षकों व सहयोगियों तथा राष्ट्रविरोधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिये बैचेन है। परन्तु केन्द्र व जम्मू-कश्मीर की सरकार केवल बायानबाजी व हिंसा की निन्दा कर रही है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना 56 इंच का सीना दिखायें। उन्होंने चुनाव से पूर्व दावा किया था कि उनका 56 इंच का सीना है। हम पाकिस्तान व चीन को सबक सिखायेंगें। परन्तु ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कार्रवाई के बदले केवल घड़ियाली आंसू बहा रही हैं। हिन्दू महासभा नेता ने कहा है कि यह हमला केवल अमरनाथ यात्रियों पर नहीं, बल्कि भारत के 100 करोड़ हिन्दुओं पर हमला है। इसे हिन्दुस्थान के नागरिक स्वीकार नहीं करेंगे। हिन्दू महासभा नेता श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से महबूबा मुफ्ती की सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने तथा पूरे प्रदेश को भारतीय सेना को सुपुर्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आतंकियां को खोज-खोजकर मारा जाये तथा उसके आकाओं व हमदर्दों पर भी कड़ी कार्रवाई हो।
अखिल भारत हिन्दू महासभा महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा हमले में शिकार हुए बस के ड्राइवर सलीम शेख  की गातिविधियों की जांच कराने की मांग की है। आखिर बिना रजिस्टेशन कराये बस कैसे चल रही थी। शाम सात बजे के बाद बस को चलाना संदिग्ध है। साथ-ही बस के साथ किसी सुरक्षा दस्ता का नहीं होना भी संदेहास्पद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here