394 स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए वाक इन इंटरव्यू

0
28
InterviewInProgressआई एन वी सी,
पंजाब,
 22 जुलाई  को होगी इंटरव्यू
पंजाब सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में ओर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निपुण डाक्टरों की ओर भर्ती की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने 394 स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए वाक इन इंटरव्यू बुलाई है। इस सम्बन्धी स्वास्थ्य एवं परिवार  कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती विन्नी महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि योग्य उम्मीदवार नीजि तौर पर 22 जुलाई को सुबह 10:00 बजे राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्था, नजदीक सिविल अस्पताल, फेज़-6, अजीतगढ़ (मोहाली) के आडिटोरियम में इंटरव्यू के लिए पहुंंचे। प्रमुख सचिव ने बताया कि इन पदों तहत ऐनेथीसिया-64, जनरल सर्जनी-39, गाईनाकोलोजी-46,मैडीसन-35, ओथालमोलोजी-3 आर्थोपैडिक्स-11, पैडीएटरिक्स-119, पैथालोजी-10, रेडियोओलोजी-37,स्किन और वी.डी.-4 एसपीएस-2, टीबी एण्ड चैस्ट-6, और साईकेट्री-18 निपुण डाक्टरों के पद भरे जाने हैं इस के साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टें बढ़ाई और कमभी की जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here