29 कैदी कोरोना पाॅजिटिव

0
32

 

मुंबई । महाराष्ट्र में औरंगाबाद जेल के 29 कैदी शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को जेल में ही एकांतवास में रखा गया है।

औरंगाबाद जेल के एक कैदी की शुक्रवार को तबियत खराब हो गई थी। उसे जिला सिविल अस्पताल में ले जाया गया। उस कैदी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद जेल के बैरक में उसके साथ रहने वाले 110 कैदियों की भी कोरोना जांच कराई गई। इनमें से शनिवार को 29 कैदियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। औरंगाबाद जेल अधीक्षक हीरालाल जाधव ने बताया कि कोरोना को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पिछले महीने औरंगाबाद जेल का दौरा किया था। इसके बाद राज्य के 8 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया था। जेल में किसी की भी आवाजाही नहीं हो रही थी। संभावना जताई जा रही है कि जेल में राशन व अन्य वस्तुओं की सप्लाई करने वालों से ही कोरोना जेल तक पहुंचा है। फिलहाल औरंगाबाद जेल के 29 कैदियों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here