आई एन वी सी न्यूज़

लखनऊ,
उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा 25 लाख नये किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने एवं उनके हितों के लिये निरन्तर प्रयासरत है।

कृषि मंत्री ने कहा कि खेती कर रहे किसान यदि पशुपालन, मत्स्य पालन या दोनो कार्य कर रहे हैं, तो उनके लिये पशुपालन और मत्स्य पालन हेतु अतिरिक्त ऋण सीमा निर्धारित की जायेगी, जो किसान क्रेडिट कार्ड की अधिकतम सीमा 3 लाख रूपये के अन्तर्गत होगी। साथ ही समय से ऋण अदा करने पर 3 प्रतिशत का ब्याज लाभ मिलेगा, जबकि किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा लिये गये ऋण पर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि खेतिहर किसानों के समान ही पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके लिये ऋण की अधिकतम सीमा 2 लाख रूपये होगी और समय से ऋण अदायगी पर इन्हें भी 3 प्रतिशत का ब्याज लाभ दिया जायेगा।

श्री शाही ने कहा कि प्रदेश के ऐसे किसान जिन्हें अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, को अधिक से अधिक इस सुविधा से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर तथा बैंक की शाखाओं पर शिविर आयोजित कर किसानों के फार्म भरे जा रहे हैं। साथ ही मौके पर उपस्थित राजकीय कर्मियों द्वारा भी प्रपत्रों को पूर्ण करने में सहायता प्रदान की जा रही है।



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here