16वीं लोकसभा का पहला विशेष सत्र 4 जून – नए सांसद 4 और 5 जून को लेंगे शपथ

0
32

प्रधानमंत्री नरेदर मोदी,16वीं लोकसभा सत्र ,नए सांसद 4 और 5 जून को लेंगे शपथ,प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ,संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडूआई एन वी सी ,
दिल्ली ,
प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ने अपनी अध्यक्षता में आज अपनी  कैबिनेट की दूसरी अहम् बैठक की ! बैठक समाप्ती के बाद मीडिया से बात करते हुयें कहा की  संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि 16वीं लोकसभा का पहला विशेष सत्र 4 जून से बुलाने पर निर्णय किया गया है। 4 से 12 जून तक विशेष सत्र चलेगा। विशेष सत्र के दौरान नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। नए सांसद 4 और 5 जून को शपथ लेंगे। वहीं, विशेष सत्र के दौरान लोकसभा का नया स्‍पीकर चुना जाएगा। 6 जून को लोकसभा स्‍पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद 9 जून को संयुक्‍त बैठक होगी। कमलनाथ फिलहाल प्रोटेम स्‍पीकर होंगे! संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू ने प्रेस से आगे बात कटे हुए बता की की  नौ जून को राष्‍ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद 10 और 11 जून को राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

संसदीय कार्य मंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को संकेत दिए कि सरकार विपक्ष को समायोजित करने के लिए ‘अतिरिक्त प्रयास’ करेगी। इसकी व्याख्या इस प्रकार से की जा सकती है कि सरकार कांग्रेस को मुख्य विपक्षी दल के रूप में मान्यता देने के मुद्दे पर कड़ा रुख नहीं अपनाएगी और पर्याप्त संख्या में सांसद नहीं होने के बावजूद वह कांग्रेस को विपक्ष के नेता का पद दे सकती है। नायडू ने हालांकि इस मामले पर पूछे गए सीधे सवालों को यह कहते हुए स्पष्ट कर दिया कि हमने इस मुद्दे पर विचार विमर्श नहीं किया है। भाजपा के साथ साथ प्रधानमंत्री भी चाहते हैं की उनके कार्यकाल में विपक्ष हो साथ ही विपक्ष अहम् रोल अदा करे ! इसी कवायत को आगे बढ़ाते हुए सरकार  कांग्रेस को मुख्य विपक्षी दल के रूप में मान्यता देने के मुद्दे पर कड़ा रुख नहीं अपनाएगी

गौरतलब  हैं की  प्रधानमंत्री नरेदर मोदीतीन दिन के कार्यकाल में कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है। इस बैठक के दौरान  16वीं लोकसभा का पहला सत्र बुलाने पर फैसला किया गया। गौरतलब है की यही बैठक कल  शाम पांच बजे होनी थी लेकिन इसे बाद में आज तक के लिए टाल दिया गया था। इससे पहले, मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को हुई थी। इसमें कालेधन को लेकर एक अहम फैसला किया गया। सरकार ने इस मामले में एसआईटी बनाने का ऐलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here