होगा आर पार का संघर्ष

0
33

आई एन वी सी न्यूज़

नई दिल्ली

रोजगार की गारन्टी संविधान नें नागरिकों को प्रदान किया है लेकिन सरकारें इस अधिकार को देनें में विफल रहीं हैं | कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस देश में फावड़ा चलानें वाले मजदूर को तो मनरेगा रोजगार गारन्टी प्रदान कर दी गई परन्तु शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार की गारन्टी देनें के बारे में न तो केंद्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार गंभीर है, शिक्षित बेरोजगारों को पढ़ लिख कर भी कोई काम न मिल पानें से तमाम नौजवानों को निराशा, अवसाद यहाँ तक कि सैकड़ों आत्महत्या कर चुके हैं |

जनहित में संघर्षरत राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी 2014 से “रोजगार- क्रान्ति” अभियान चला रही है जिसके तहत शिक्षित बेरोजगारों को भी मनरेगा की तर्ज पे १२० दिन की रोजगार गारन्टी लागू हो जिससे शिक्षित बेरोजगार सम्मान की जिन्दगी गुजार सकें | इसे आर पार की लड़ाई लड़ने हेतु आज रणनिति बनाई गई |

पहले चरण में अभियान से लोगों को जोडनें के लिए विभिन्न माध्यम से हस्ताक्षर अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा जिससे इस मांग को बल मिल सके |

दुसरे चरण में राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में तमाम शिक्षित युवा सोमवार 04 मार्च को दोपहर 1 बजे हजरतगंज लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर इकठ्ठा होकर सरकार से मांग करेगी कि प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार की गारन्टी सुनिश्चित करे इसके बाद सभी लोग जनपथ स्थित उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग आफिस जाकर रोजगार की मांग करेंगे क्यूंकि चुनाव आयोग नें सभी विभागों से लोकसभा चुनाव हेतु लगभग 9 लाख कर्मचारियों की सूची मांगी है इसलिए शिक्षित बेरोजगार जाकर कहेंगे कि कर्मचारियों को उन्हें उसी जगह काम करने दीजिये बल्कि हम बेरोजगारों को चुनाव ड्यूटी लगाकर काम लीजिये जिससे लगभग 9 लाख बेरोजगारों के मरहम लग सके जो न्यायपूर्ण भी है |

“रोजगार- क्रान्ति” का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा नें बताया कि सरकार शिक्षा को प्रोत्साहित करनें के बजाएं फावड़ा चलानें और मजदूरी करनें को प्रोत्साहित करती है बल्कि सरकारों नें ये स्थिति ला दिए हैं कि “रोटी चाहिये तो फावड़ा चलाओ” सरकार शिक्षित युवाओं को रोजगार की गारन्टी न देकर शिक्षा को हतोत्साहित करनें का काम कर रही है परन्तु राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदत्त अधिकार शिक्षित युवाओं को दिलानें के लिए आन्दोलन अनवरत कर रही है अब क्रांति में तेजी लाकर शिक्षित युवाओं को इन्साफ दिलाया जायेगा |




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here