हिंदी दिवस पर रणभूमी में आये शब्द युद्ध के धुरंदर

0
26
आई.एन.वी.सी,,

लखनऊ,,

कृभको कार्यालय में भारत सरकार राजभाद्गाा विभाग द्वारा जारी मार्गदर्च्ची रुपरेखा के अनुसार कृभको उ.प्र. हिन्दी अधिकारी पी.पी. श्रीवास्तव के निर्देच्चन में हिन्दी सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उप्र महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एम.सी. वच्चिद्गठ एवं मुखय प्रबंधक विपणन एन.पी. द्रार्मा ने हिन्दी दिवस में आए हुए मुखय अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत पुद्गप गुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर एक हिन्दी कार्यच्चाला का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुखय अतिथि डा.के.बी. त्रिवेदी (प्रबंधक) एवं मीडिया प्रभारी, उ.प्र. भूमि सुधार निगम ने अपना व्याखयान दिया। कृभको भवन पर आयोजित कार्यक्रम में विच्चेद्गा अतिथि अवधी एवं हिन्दी के जाने माने कवि अवनीन्द्र विनोद और दूरदर्च्चन से आई प्रखयात कवियत्री श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ने अपनी नचनायें प्रस्तुत की, जिसमें उपस्थित सभी श्रोताओं ने खूब सराहा। कृभकों कार्यालय में हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, हिन्दी  व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता एवं हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुखय अतिथि के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डा. अच्चोक परिहार, द्वितीय पुरस्कार योगन्द्र नाथ द्रार्मा एवं तृतीय पुरस्कार एम.बी. माथुर को प्रदान किया गया। हिन्दी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डा. अच्चोक परिहार द्वितीय पुरस्कार रवीन्द्र नाथ सिंह एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती द्राालिनी माथुर को दिया गया। कृभको के मुखय प्रबंधक विपणन एन.पी. द्रार्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here